रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. विक्रम उसेंडी ने कहा कि अजीत जोगी ने अपनी योग्यता के दम पर हर उस मुकाम को हासिल किया, जिसके वे अधिकारी थे. वे एक कुशल प्रशासक थे. उनके निधन से छत्तीसगढ़ को जो अपूरणीय क्षति हुई है, उसकी भरपाई संभव नहीं होगी.
रायपुर: BJP प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने अजीत जोगी के निधन पर जताया दुख - विक्रम उसेंडी ने जताया शोक
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
विक्रम उसेंडी ने अजीत जोगी के निधन पर जताया दुख
बता दें कि प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के साथ ही राजनीति के युग का अंत हो गया. 74 साल की उम्र में अजीत जोगी ने अंतिम सांस ली. जिसके बाद से प्रदेश में शोक की लहर है.
बताया जाता है कि 9 मई को सुबह नाश्ता करते हुए अजीत जोगी को अचानक सीने में दर्द महसूस हुआ और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.