रायपुर: BJP प्रवक्ता अमित चिमनानी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. जिसे लेकर BJP ने आक्रोश जताया है. पार्टी के नेताओं अमित के साथ राजधानी के साइबर थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही जल्द इस केस में कार्रवाई की मांग की गई है.
अमित चिमनानी का ट्विटर अकाउंट हैक बता दें कि, BJP प्रवक्ता अमित चिमनानी प्रदेश के युवा नेताओं में से एक हैं. अमित चिमनानी सोशल मीडिया पर लगातार शिक्षा जगत की समस्याओं के मुद्दे उठाते रहे हैं. अमित पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और रायपुर CA ब्रांच के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ महालेखाकार के भी पूर्व सदस्य रह चुकें हैं.
'शिक्षाकर्मियों की आवाज कर रहे बुलंद'
फिलहाल अमित चिमनानी BJP के प्रदेश प्रवक्ता के रूप में कई मुद्दों पर सरकार को घेरते रहे हैं. ऐसे में उनका ट्विटर अकाउंट हैक होने के कारण सवाल उठने लग गए हैं. प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कहा है कि वो लगातार जनहित के विषयों पर विभिन्न माध्यमों से मुद्दे उठाते रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से वो प्रमुखता से शिक्षाकर्मियों की नियुक्ति को लेकर आवाज बुलंद कर रहे थे. शिक्षाकर्मी उसमे मुझसे निरंतर सवांद भी कर रहे थे.
पढ़ें:गोधन न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री बघेल ने दिए निर्देश
हैक करके दबाने की कोशिश
अमित ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मैंने ट्विटर अकाउंट खोलना चाहा पर अकाउंट नहीं खुला. समय की कमी की वजह से मैने से अनदेखा कर दिया था. लेकिन जब मैने पासवर्ड बदल कर देखा तो मेरा ट्विटर अकाउंट का नाम बदला हुआ था. अमित चिमनानी की जगह उसमे निकोली स्मिथ नाम लिखा था. साथ ही एक लड़की के कई फोटो भी अपलोड थी. यह पूरी तरीके से मेरी आवाज को दबाने की एक कोशिश है. उन्होंने कहा कि मेरा आखिरी ट्विट 9 जुलाई का है उसके बाद लगातार एक लड़की के फोटो पोस्ट हो रहे हैं.