छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चिटफंड मामलें में भाजपा ने भूपेश सराकर को घेरा, लगाए ये आरोप - चिटफंड घोटाला

चर्चित चिटफंड घोटाले में राजनीतिक हलचल बढ़ती जा रही है. भाजपा प्रवक्ता ने भूपेश सरकार पर मामले को लेकर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है. चिटफंड कंपनी में प्रदेश के कई लोगों ने अपनी कमाई लगा दी थी.

चिटफंड मामलें में भाजपा ने भूपेश सराकर को घेरा

By

Published : Oct 19, 2019, 8:17 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 9:37 PM IST

रायपुर:प्रदेश के चर्चित चिटफंड घोटाले में राजनीतिक हलचल बढ़ती जा रही है. भाजपा प्रवक्ता ने भूपेश सरकार पर मामले को लेकर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है. चिटफंड कंपनी में प्रदेश के कई लोगों ने अपनी कमाई लगा दी थी. अधिकांश कंपनियां प्रदेश से नदारद हो गई और प्रदेश के लाखों लोगों का करोड़ों अरबों रुपए डूब गया.

चिटफंड मामलें में भाजपा ने भूपेश सराकर को घेरा

सत्ता पाने के लिए कांग्रेस ने किए वादे: भाजपा प्रवक्ता
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने सरकार पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी ने केवल सत्ता पाने के लिए अपने घोषणा पत्र में तमाम प्रकार के वादे किए थे. लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस पार्टी अपने वादों को पूरा नहीं कर रही है. यह सरकार चिटफंड कंपनी में शामिल लोगों का समर्थन कर रही है लेकिन जो लोग चिटफंड कंपनी के माध्यम से ठगे गए हैं, जिनका नुकसान हुआ है उनकी समस्या का निराकरण नहीं कर रहे है.

एक भी फाइल ठंडे बस्ते में नहीं है: मंत्री ताम्रध्वज
मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि 'कहीं कोई फाइल ठंडे बस्ते में नहीं है. सिर्फ पुलिस विभाग इससे संबंधित नहीं है, कई विभाग हैं. जैसे- हमनें जांच कर लिया, अपराधी को अंदर कर दिया, प्रॉपर्टी सीज कर दी लेकिन बाकी अधिकार तो कलेक्टर और कोर्ट के पास हैं. जब वो पूरा होगा तब हम कुछ करेंगे. वहां से क्लियर होने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी'. ताम्रध्वज ने कहा कि 'एक भी फाइल ठंडे बस्ते में नहीं है और कार्रवाई नहीं हो रही है, ऐसी बात नहीं है.'.

Last Updated : Oct 19, 2019, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details