रायपुर: विधानसभा में एक दिवसीय विशेष सत्र 16 जनवरी को होना है. जिसे लेकर भाजपा ने विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने इस मामले पर राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई है, उनका आरोप है कि सरकार संसदीय परंपरा से अलग कार्य कर रही है, जो अनुचित है. वहीं सरकार का कहना है कि विधानसभा का विशेष सत्र नियम के तहत ही बुलाया गया है. नियम के बाहर जाकर विधानसभा में कोई कार्य नहीं किया जा सकता.
वहीं मामले में मंत्री मोहम्मद अकबर का कहना है कि प्रतिपक्ष का काम है विरोध करना, वह अपना काम कर रहे हैं और यदि कुछ विधानसभा में पास कराना है तो हम अपना काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने भाजपा द्वारा विधानसभा के इस सत्र के लिए समय कम होने की बात पर कहा कि विपक्ष को लग रहा है कि कार्यवाही के लिए समय कम है, लेकिन सरकार को लग रहा है कि पर्याप्त समय है.