रायपुर : कांग्रेस की ओर से एक दिन पहले सीएम भूपेश बघेल के द्वारा दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस के लिए दिल्ली में केवल चार ही लोग हैं. मां, बेटा, बेटी और दामाद. उनकी पार्टी का लोकतंत्र केवल छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान तक ही सीमित है.
छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान तक सीमित है कांग्रेस का लोकतंत्र : अजय चंद्राकर - raman singh
अजय चंद्राकर का कांग्रेस को जवाब कहा- 'सालों से परिवारवाद के परिभाषा बन चुकी कांग्रेस हमें परिवारवाद का पाठ न पढ़ाएं'.
बता दें इसके पहले सीएम भूपेश ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को लेकर आरोप लगाया था कि पहले रमन सिंह के लिए छत्तीसगढ़ का मतलब बेटी, जमाई, समधी और ससुराल था. साथ ही कहा था कि भारतीय जनता पार्टी का दिल्ली में कोई नहीं है.
अजय चंद्राकर इतने में ही चुप नहीं हुए. उन्होंने कहा कि इन राज्यों से बाहर निकलने के बाद कांग्रेसदिल्ली में केवल परिवार के चारों लोगों के ही भरोसे होते हैं. कांग्रेस का मतलब दिल्ली में मां, बेटा, बेटी और जमाई है. कांग्रेस को नसीहत देते हुए चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवारवाद की बात ना करे. सालों से परिवारवाद के परिभाषा बन चुकी कांग्रेस हमें परिवारवाद का पाठ न पढ़ाएं.