रायपुर :पूर्व मंत्री राजेश मूणत के साथ हुए गाली-गलौज और मारपीट के मामले को लेकर शनिवार रात से ही भाजपा नेताओं के नेतृत्व में कार्यकर्ता विधानसभा थाने के सामने धरने पर बैठे हुए हैं. थोड़ी देर पहले पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह भी विधानसभा थाना पहुंचे हैं. लगातार भाजपा कार्यकर्ता सरकार के विरुद्ध नारे लगा रहे हैं. विधानसभा थाने में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद हैं.
दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होने तक थाने में प्रदर्शन करेगी भाजपा : रमन सिंह - chhattisgarh latest news
पूर्व मंत्री राजेश मूणत के साथ गाली-गलौज मामले के बाद से ही भाजपा विधानसभा थाने के सामने प्रदर्शन कर रही है. भाजपा का कहना है कि जब तक दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तबतक आंदोलन चलता रहेगा.
पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई होने तक जारी रहेगा आंदोलन
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि जिस प्रकार पूर्व मंत्री और भाजपा युवा मोर्चा के साथ कल घटना हुई और पुलिस ने वहां तांडव किया, उस मुद्दे को लेकर हम कल से विधानसभा थाना के सामने धरने पर बैठे हुए हैं. हमारी यही मांग है कि पुलिस के जो अधिकारी दोषी हैं, उस पर कार्रवाई करें. उसको निलंबित करें. इन सभी विषयों को लेकर कल से ही हम धरने पर बैठे हैं. हम यह चाहते हैं कि सरकार इस पर जल्द कार्रवाई करे. जब तक पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा. दोपहर 3 बजे हम रायपुर जिला भाजपा कार्यालय से रैली निकालकर राजभवन तक जाएंगे. फिर राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे. इसके बाद हमारी एक बैठक है, जिसमें चर्चा की जाएगी. सोमवार को रायपुर बंद करने का सभी से आह्वान किया जाएगा.