छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'बीजेपी के सदस्यता अभियान के तहत निकलेगी 15 किमी की पदयात्रा' - communist

रायपुर : राजधानी में बीजेपी के सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी संतोष पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर बात की.

सांसद एवं सदस्यता प्रदेश प्रभारी संतोष पांडे

By

Published : Jul 14, 2019, 10:05 PM IST

Updated : Jul 14, 2019, 10:32 PM IST

रायपुर : राजधानी के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में सांसद और सदस्यता प्रदेश प्रभारी संतोष पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'जनता और महिलाओं में भाजपा को लेकर काफी उत्साह है और मोदी से वे काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं, क्योंकि उनकी वजह से ही भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 11 में से 9 सीटों पर जीत हासिल की है'..

बीजेपी के सदस्यता अभियान के तहत निकलेगी 15 किमी की पदयात्रा

15 किलोमीटर की होगी पदयात्रा
सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी संतोष पांडेय ने कहा कि, 'गांधी जी की 150वीं वर्षगांठ पर हर लोकसभा में 100 से 150 टीम पद यात्रा पर निकलेगी. ये पदयात्रा लगभग 15 किलोमीटर की होगी, जो पीएम मोदी के कामों को लोगों तक पहुंचाएंगे और समाज को जागरूक करेंगे'.

संतोष पांडे ने कवासी लखमा पर चुटकी ली
संतोष पांडेय से मीडिया ने पूछा कि अंडे को लेकर कवासी लखमा के बयान के बारे में क्या कहना है तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि, 'कवासी लखमा को आप अच्छी तरह से जानते हैं और किसी भी तरह की टिप्पणी करने से संतोष पांडे बचते नजर आए.

दोनों पद्धति से सदस्य बनाए जाएंगे
उन्होंने आगे कहा कि, 'पिछले अभियान में मोबाइल से सदस्य बनाए गए थे. इस बार दोनों पद्धतियों से सदस्य बनाए जाएंगे'.

Last Updated : Jul 14, 2019, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details