रायपुर :भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को और गति देने और आगामी रणनीति को लेकर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक हुई. इसमें पार्टी की अगामी रणनीति, नगरीय निकाय चुनाव को लेकर त्रिस्तरीय पंचायती राज स्तर से लेकर विधानसभा और लोकसभा तक के कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई.
बीजेपी की बैठक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मिला ये टारगेट - रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा की बैठक जारी
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी की बैठक जारी है. भारतीय जनता पार्टी देशभर में सदस्यता अभियान चला रही है.
बैठक में सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ाने की दिशा में चर्चा की गई, साथ ही सदस्यता अभियान में नए सदस्यों के साथ ही पार्टी संगठन की ताकत बढ़ाने की कवायद पर चर्चा हुई. लोकसभा में मिली बढ़त को बरकरार रखने भारतीय जनता पार्टी अब पार्टी की विचारधारा से कार्यकर्ताओं और युवाओं जोड़ने पर फोकस कर रही है. यही वजह है कि अब लगातार पार्टी की विचारधारा को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाकर भाजपा से जोड़ने में लगी है.
- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने प्रदेश भर से आए पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबकी सहभागिता से ही सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करना है.
- विक्रम उसेंडी ने कहा कि केन्द्र की तरफ से तय सदस्यता के लक्ष्य को पूरा करने पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को जुटना होगा तभी अभियान की सफलता पूरा हो पाएगा.
- विक्रम उसेंडी ने कहा कि पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, नगरीय निकाय, जिला पंचायत के पदाधिकारी, निगम मंडल के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में सदस्यता अभियान को गति देने के लिए मजबूती से जुट जाएं.
- वहीं प्रदेश सदस्यता अभियान प्रभारी व सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आह्वान किया है कि 'एक सदस्य, एक पौध रोपण अभियान' पूरे देश में चलाना है. इस अभियान से आप सभी जुड़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को और मजबूत करें.
- इस बात पर जोर दिया गया कि इस समय पूरे देश में कांग्रेस के प्रति नकारात्मक वातावरण है और हमारे साथ समाज के हर वर्ग जुड़ कर राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाना चाहता है इसलिए प्रत्येक वर्ग तक पहुंचकर सदस्यता अभियान को सफल बनाएं.
बैठक दो सत्रों में आयोजित की गई थी. इस मौके पर प्रदेश मंत्री नवीन मारकण्डेय ओर प्रदेश भर से आये पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, नगर निगम के महापौर, सभापति, नेताप्रतिपक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष शामिल हुए.