रायपुर: चुनाव की प्रक्रिया खत्म होते ही राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर से मतगणना की तैयारियों में जुट गये हैं. भाजपा ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल सहित लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी, संचालक व जिलाध्यक्ष शामिल हुए.
बैठक को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन ने कहा कि बैठक में मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. साथ ही किस तरह से मतगणना पर नजर रखी जाए और काउंटिंग में गड़बड़ियां ना हो इसे लेकर किस तरह से सतर्कता बरती जानी है, इसे लेकर भी निर्देश प्रत्याशी और चुनाव संचालकों को दिया गया है. बैठक में सभी प्रत्याशियों को इस बात का निर्देश दिया गया है कि वो जब तक पूरे नतीजे नहीं आ जायें, तब तक कोई जुलूस या जश्न न निकालें। वहीं दिल्ली जाने के लिए भी तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.
भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ देश में सरकार बनायेगी : रमन
पूर्व मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी है कि 2014 के परिणाम के अनुरूप ही इस बार भी चुनाव के नतीजे रहेंगे. उन्होंने उम्मीद जतायी कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ देश में सरकार बनायेगी और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि पूरा देश इंतजार कर रहा है नतीजों को लेकर. मोदी, अमित शाह ने राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया है. बीजेपी अपने दम पर सरकार बना रही है, मैं भी रहूंगा आप भी रहेंगे छत्तीसगढ़ एक बार फिर इतिहास दोहराएगा.