रायपुर: रायपुर में आज भाजपा की प्रदेश घोषणा पत्र समिति और आरोप पत्र समिति सहित सभी मोर्चा समितियों की शनिवार को बैठक हुई. इसमें भाजपा के बड़े नेता शामिल हुए. प्रदेश के कुशाभाऊ ठाकरे परिषद में ये बैठक संपन्न हुई. बैठक में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम रमन सिंह समेत समिति के समन्वयक और सदस्य मौजूद रहे.
अलग-अलग समितियों की हुई बैठकें: बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव में मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कई अहम जानकारियां दी. उन्होंने कहा कि, "आज भारतीय जनता पार्टी की अलग-अलग समितियों की बैठक हुई. सभी मोर्चे की अलग-अलग बैठकें हुई. घोषणा पत्र समिति, आरोप पत्र समिति की अलग बैठक हुई. सब बैठकों में आगामी कार्यक्रमों की योजना तैयार की गई है. किस प्रकार से घोषणा पत्र के लिए कार्य योजना बने, इस पर चर्चा हुई है. मोर्चों के आगामी क्या कार्यक्रम होंगे, यह हम सबने तय किया है."
संविदा कर्मचारियों की मांगें होंगी घोषणापत्र में शामिल:संविदा कर्मचारियों की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "मैं संविदा कर्मचारियों के पंडाल में गया था. निश्चित रूप से हमारी जो घोषणा पत्र समिति बनी है. इस समिति के साथ संविदा कर्मचारियों की बैठक की जाएगी. उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा. घोषणापत्र में उनकी मांग को शामिल किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी का एक ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि, जो हम कहते हैं, वह करते हैं तो निश्चित रूप से हम छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के हितों का संरक्षण करेंगे. पहले भी कर्मचारी हित में भारतीय जनता पार्टी ने कई काम किए हैं और आगे भी करेंगे."