रायपुर: आबकारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी पर बयानबाजी के विरोध में भाजपा जिला महिला मोर्चा ने प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी की जिला महिला मोर्चा के कार्यकर्ता कावासी लखमा को चूड़ी भेंट करने उनके निवास स्थान के लिए निकली. लेकिन पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया गया. महिला कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पास प्रदर्शन किया और मंत्री कवासी लखमा से बयान वापस लेने की मांग की.
कवासी लखमा की फिसली थी जुबान
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को फूलन देवी कह दिया था. जिसके विरोध में गुरूवार को आबकारी मंत्री के बयान पर बीजेपी महिला मोर्चा ने विरोध किया. महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शलेन्द्री परगनिहा ने कहा कि मैं 'फूलन देवी' का सम्मान करती हूं लेकिन पहले वह एक डकैत थी और उन्होंने बहुत से लोगों का मर्डर किया था. लेकिन मंत्री कवासी लखमा का डी पुरंदेश्वरी को फूलन देवी कहना बिल्कुल गलत है और मैं इसकी घोर निंदा करती हूं. कवासी लखमा को इसके लिए भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी से माफी मांगनी होगी.