रायपुर: बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें छत्तीसगढ़ से सिर्फ एक ही भाजपा नेता रामविचार नेताम को जगह मिली है.
इस लिस्ट से एक बार फिर पूर्व सीएम रमन सिंह का नाम गायब है, जो राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ से सभी दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ते हुए केवल राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम को तवज्जो दी है. इससे आदिवासी क्षेत्र के सांसद नेताम छत्तीसगढ़ के बड़े चेहरे के रूप में सामने आए हैं.