रायपुर: भाजपा विधायक दल की बैठक में प्रदेश सरकार को घेरने को लेकर रणनीति बनाई गई. बैठक में उन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई जिसे सदन में जोर-शोर उठाया जाएगा. भाजपा सरकार को सदन में घेरने के लिए खास तरह की रणनीति पर काम कर रही है.
बीजेपी विधायक दल की बैठक, प्रदेश सरकार को घेरने के लिए बनाई गई रणनीति - BJP Legislature Party meeting
आगामी शीतकालीन सत्र को लेकर शनिवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में बैठक में प्रदेश सरकार को घेरने को लेकर रणनीति तैयार की गई. धान खरीदी से लेकर मुद्दा सदन में बीजेपी उठाएगी.
बैठक
पढ़ें :कृषि कानूनों के समर्थन में बीजेपी लगाएगी किसान महापंचायत, जेपी नड्डा आएंगे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ बीजेपी की कोर ग्रुप की पहली बैठक खत्म हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह बैठक में मौजूद रहे. बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के दौरे के बाद कोर ग्रुप की ये पहली मीटिंग हुई. विष्णदेव साय ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे.