रायपुर:राज्य सरकार ने फसलों की सुरक्षा और किसानों की आय को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं, उसी में कृषि की पुरातन परंपरा रोका-छेका अभियान भी शामिल है. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 19 जून को की थी. इस अभियान के तहत पकड़े गए मवेशियों को कांजी हाउस और गौठानों में रखने का आदेश है. रोका-छेका अभियान की शुरुआत काफी तामझाम के साथ की गई थी, लेकिन भूपेश सरकार के रोका-छेका अभियान का पालन नहीं किया जा रहा है. इसे लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा अब इस अभियान को असफल बता रही है.
सरकार का दावा था कि इस अभियान के शुरू होने से जहां एक ओर किसानों के जीवन में काफी बदलाव आएगा, तो वहीं दूसरी ओर पशु धन का सदुपयोग होगा. लोग अपने पशुओं को खुले में नहीं छोड़ेंगे शहरों में भी सड़कों पर घूमते पशुओं की वजह से हो रहे हादसों में कुछ हद तक कमी आएगी.
क्या है 'रोका-छेका'
रोका-छेका पुराने समय से ग्रामीण परिवेश का हिस्सा रहा है. खरीफ फसल की बुवाई के बाद फसल की सुरक्षा के लिए पशुधन को गौशाला में रखने की प्रथा रही है ताकि मवेशी खेतों में न जाए और फसल सुरक्षित रहे. मवेशियों को संरक्षित करना फसलों को मवेशियों से बचाना और गोबर से कुदरती खाद बनाना इसका मकसद है. साथ ही शहरों में भी पशुपालक अपने मवेशियों को खुले में न छोड़ें इसके लिए भी रोका-छेका अभियान के तहत व्यवस्था की गई है, क्योंकि सड़कों पर घूमते मवेशियों की वजह से कई बार बड़े हादसे भी हो जाते हैं, जिसमें जनधन की हानि होती है.
पढ़ें: SPECIAL:गौधन न्याय योजना से बरसेगा धन, लोगों ने की तारीफ
गौठनों के लिए 40 हजार रुपये जारी
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने रोका-छेका के लिए गौठान प्रबंधन समिति को कुल 8.86 करोड़ रुपये जारी किए हैं. सरकार की महत्वकांक्षी नरवा, गरुवा, घुरवा बाड़ी योजना के तहत संचालित हर गौठान को 40 हजार रुपये दिए गए हैं. यह राशि खुले में घूमने वाले मवेशियों के नियंत्रण और व्यवस्थापन में खर्च की जाएगी. विभाग की ओर से 2 हजार 215 गौठानों को प्रथम किश्त के रूप में अनुदान राशि दी गई है.
फेल हो रहा रोका-छेका अभियान
रोका-छेका अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता से अपील भी की थी, लेकिन अब यह अभियान ठंडा पड़ता नजर आ रहा है. जहां एक ओर गांव में इस योजना को लेकर किसान रुचि नहीं दिखा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शहरों में भी यह योजना सफल होती नजर नहीं आ रही है. आज भी सड़कों पर मवेशी खुलेआम घूमते देखे जा सकते हैं.
सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा
यदि रायपुर की बात की जाए तो यहां रोका-छेका अभियान शुरू होने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि शायद अब सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा नहीं लगेगा, लेकिन शासन प्रशासन की उदासीनता के चलते यह अभियान दम तोड़ते नजर आ रहा है. आज भी सड़कों पर मवेशी बेधड़क घूम रहे हैं. शहरों में सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों को पकड़ने और उन्हें गौठान या फिर कांजी हाउस पहुंचाने की जवाबदेही नगर निगम की है. रायपुर नगर निगम सीमा में चार कांजी हाउस है. जिसमें वर्तमान में लगभग 600 मवेशी रखे गए हैं एक जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में नगर निगम द्वारा लगभग 1300 मवेशियों को सड़क पर से पकड़ा गया था और बाद में लगभग 1000 पशुपालकों ने संकल्प पत्र भरकर निगम को दिया है. जिसके बाद मवेशी उन्हें सौंप दिए गए हैं.
निगम नहीं दिखा रहा रुची
निगम अमला रोका-छेका अभियान में रुचि नहीं दिखा रहा है. अभियान की शुरुआत में निगम अमले द्वारा रोज सड़कों पर घूम रहे पशुओं को पकड़ कर गौठान या फिर कांजी हाउस भेज दिया जाता था, लेकिन अब निगम के द्वारा खानापूर्ति के लिए कभी कभार ही सड़कों पर घूम रहे पशुओं को पकड़ा जाता है.