रायपुर : लोकसभा चुनाव के काउंटिंग सेंटर्स से आ रहे रुझान में बीजेपी को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है, हालांकि अभी नतीजे नहीं आए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री, विधायक समेत सभी भाजपा नेताओं ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है.
पूर्व सीएम रमन सिंह ने बधाई देते हुए लिखा है कि, 'वंशवाद की राजनीति पर विकास की नीति स्थापित करने वाले नरेंद्र मोदी को प्रचंड जनादेश प्राप्त होने पर हार्दिक शुभकामनाएं'. वहीं बृजमोहन ने ट्वीट कर लिखा कि, 'देश की जनता ने कह दिया है कि 'मोदी ही एक वीर है, भारत की तकदीर है'. इसके आलावा राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए इस ऐतिहासिक जीत के लिए हार्दिक बधाई दी. वहीं भाजपा के तमाम नेताओं ने मोदी को जीत को बधाई दी.
रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि