रायपुर: पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल (BJP MLA Brijmohan Agarwal) ने पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पर हमला बोला है. बृजमोहन अग्रवाल ने कवर्धा में प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से भाजपा नेताओं से मुलाकात किये जाने पर सरकार को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने सरकार की कार्रवाई पर सवाल भी उठाए हैं. बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल (BJP MLA Brijmohan Agarwal) ने आरोप लगाते हुए कहा सरकार ने झूठी धारा 307 और एस्ट्रोसिटी एक्ट (Astrocity Act) के तहत गिरफ्तार किया है.
Kawardha Violence Case: बृजमोहन अग्रवाल का सरकार पर अटैक, कहा- झूठी धाराओं में लोगों को कर रही गिरफ्तार - Kawardha violence case
बृजमोहन अग्रवाल ने कवर्धा में प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से भाजपा नेताओं से मुलाकात किये जाने पर सरकार को घेरने की कोशिश की है.
शांति की राह पर कवर्धा, लेकिन राजनीतिक गरमाहट अभी भी नहीं थम रही
पूर्व मंत्री ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा गिरफ्तार भाजपा नेता यदि दीवाली से पहले बाहर नहीं आते हैं हर स्तर तक लड़ाई लड़ी जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि दीवाली के बाद भाजपा और बहुसंख्यक समाज के लोग बड़ा प्रदर्शन करेंगे. साथ ही बृजमोहन अग्रवाल (BJP MLA Brijmohan Agarwal) ने कवर्धा और रायपुर की घटना की न्यायिक जांच किये जाने की मांग भी की है. बृजमोहन अग्रवाल यही नहीं रूके उन्होंने कांग्रेस नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के खिलाफ गलत बयानबाजी करने वाले नेता संभल जाएं.