छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने कैदी की मौत पर उठाए सवाल, जांच की मांग की - दीवार फांदने के दौरान कैदी की मौत

दीवार फांदने के दौरान हुए विचाराधीन बंदी रमेश कुमार की मौत पर राजनीतिक शुरू हो गई है. इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जांच की मांग की है. साथ ही भाजपा नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मारपीट के दौरान हुई मौत.

कैदी की मौत पर शुरू हुई राजनीति

By

Published : Jul 17, 2019, 6:16 PM IST

रायपुर : कोरबा जिले के कटघोरा स्थित उपजेल में जेल ब्रेक के दौरान एक कैदी की मौत के मामले में सियासत तेज हो गई है. इस घटना पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जेल प्रशासन के सभी लोगों के खिलाफ जांच की मांग की है. साथ ही जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'कैदी की मौत जेल के अंदर कैदी के साथ हुई मारपीट की वजह से हुई है'.

कैदी की मौत पर शुरू हुई राजनीति

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि, 'जेल बैरक में दीवार फांदने के दौरान हुए विचाराधीन बंदी रमेश कुमार की मौत जेल ब्रेक से नहीं बल्कि जेल के अंदर कैदी के साथ हुई मारपीट से हुई है'. भाजपा ने इस मामले पर सरकार से जांच करवाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही मृतक के परिजन को मुआवजा राशि देने की भी मांग की है.

सदन में उठाया जाएगा मामला
धरमलाल ने कहा कि, 'इस मामले को सदन में उठाया जाएगा, ताकि लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं पर विराम लगाया जा सके. इस घटना को शासन को गंभीरता से लेना चाहिए. वहीं समाज के लिए इस तरह की घटना उचित नहीं है'. उन्होंने ये भी कहा कि, 'प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है'.

मारपीट के कारण हुई मौत
घटना के संबंध में बीजेपी नेता सौरभ सिंह ने बताया कि, 'कैदी की मौत पैर टूटने या जेल फांदने से नहीं हुई है, बल्कि जेल के अंदर हुई मारपीट के कारण हुई है'. उन्होंने जेल प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि, 'ऐसी घटना जेल की व्यवस्था और सुरक्षा पर सवाल उठाते हैं और कहीं न कहीं जेल प्रशासन सच को छिपा रहा है. इसलिए जेल प्रशासन के हर एक व्यक्ति के खिलाफ जांच होनी चाहिए'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details