रायपुरः भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक शनिवार को आयोजित की गई. भाजपा कार्यालय में आयोजित इस बैठक में प्रदेश भर के किसान मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में शामिल नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सभी नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि विधानसभा में भी प्रदेश के किसानों की मौत का मामला भाजपा ने उठाया था. अब प्रदेश में किसान मोर्चा के नए पदाधिकारियों की इसकी जिम्मेदारी दी गई है. बैठक में राज्य सरकार को घेरने के लिए भाजपा किसान मोर्चा ने रणनीति बनाई है.
विधानसभा में बीजेपी उठा रही किसानों के मुद्दे
बीजेपी ने अब सत्ता में बैठी राज्य सरकार को हर मोर्चे पर घेरने की रणनीति तेज कर दी है. जिस तरह से बीते दिनों भाजपा के अलग-अलग मोर्चों की नियुक्तियां की गई है. इसके बाद अब विधानसभा में भी भाजपा विधायक सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर चुके हैं. सदन में भाजपा की ओर से किसानों की मौत और उनको हो रही समस्याओं को लेकर भी सरकार को घेरने पर सवाल किए गए. चाहे वह गोधन न्याय योजना की बात हो, नरवा,गरवा,घुरवा बाड़ी के क्रियान्वयन की बात हो. किसानों के नाम मौत का मामला हो या फिर नकली खाद-बीज के धड़ल्ले से सप्लाई होने का मामला हो. सभी मुद्दों पर बीजेपी राज्य सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है.