रायपुर :छत्तीसगढ़ में होने वाले निकाय चुनाव (Chhattisgarh Urban Body Election 2021) को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. हाल ही में कांग्रेस ने 13 निकाय चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया है. इसके बाद भाजपा ने भी कांग्रेस के इस घोषणा पत्र के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है. इससे पहले भी निकाय चुनाव में कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया था, लेकिन अपने वादे पूरे करने में नाकामयाब साबित हुई थी. जनता को घोषणा पत्र के जरिये लगातार झूठे वादे करने का काम कांग्रेस कर रही है.
इंजीनियर-सीएमओ पर लापरवाही का आरोप, पीएम आवास योजना से वंचित लोगों ने घेरा लोरमी नगर पंचायत कार्यालय
तीन चुनाव, तीनों में झूठा घोषणा पत्र जारी
दरअसल बीजेपी के नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल, भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत, भाजपा प्रदेश मंत्री विजय शर्मा, ओपी चौधरी ने आज संयुक्त प्रेसवार्ता ली. इस दौरान निकाय चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र जारी किया थे. फिर 2019 के नगरीय निकाय चुनाव के दौरान भी घोषणा पत्र जारी किए थे. अब फिर से कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया है, जो पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ पर झूठ बोलकर जनता का विश्वास जीतने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब जनता भली-भांति समझ चुकी है. अब कांग्रेस की झूठ की राजनीति नहीं चलेगी.