रायपुर:बॉलीवुड की फिल्मों में इतिहास के साथ छेड़छाड़ और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली कई फिल्मों पर पहले भी विवाद हो चुका है. इन दिनों "काली" के पोस्टर को लेकर विवाद बढ़ा हुआ है. पोस्टर में काली माता की छवि को लेकर हिन्दू समाज आक्रोशित है. पूरे देश के हिंदू संगठनों में गुस्सा है. इस पोस्टर को लेकर छत्तीसगढ़ में भी हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध किया (BJP filed case against director of Kali in Raipur)है. रायपुर के भाजयुमो नेता और कार्यकर्ताओं ने न्यू राजेंद्र नगर थाना में फिल्म डायरेक्टर लीना मनीमेकलाई के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और डॉक्यूमेंट्री को रिलीज नहीं करने की मांग की है.
फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग:डॉक्यूमेंट्री फिल्म की रिलीज रुकवाने और फिल्म डायरेक्टर लीना मनीमेकलाई के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने को भाजपा माना मंडल और भाजयुमो माना मंडल के कार्यकर्ता और तमाम पदाधिकारी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना पहुंचे.भाजपा ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म के रिलीज को रोकने की मांग की है. अगर इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म की रिलीज नहीं रोकी जाती है तो भाजपा ने प्रदेशभर में इसको लेकर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.