रायपुर: छत्तीसगढ़ में किसानों को होने वाली तमाम समस्याओं को लेकर BJP ने आजाद चौक स्थित गांधी मूर्ति के पास किसान सत्याग्रह किया. BJP विधायक दल के तमाम नेताओं ने सत्याग्रह करके प्रदेश के किसानों और आम लोगों के साथ हो रहे छल को लेकर अपना विरोध जताया है. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय समेत तमाम विधायक और भाजपा के नेता सत्याग्रह में शामिल हुए.
बीजेपी का किसान सत्याग्रह भूख और भ्रष्टाचार इस प्रदेश की नीति बनी
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि भूख और भ्रष्टाचार इस प्रदेश की नीति बन चुकी है. हमारे शासनकाल में जनता भूख, भय और भ्रष्टाचार भूल चुकी थी, लेकिन आज फिर कांग्रेस की सरकार में भय-भूख और भ्रष्टाचार को बढ़ा दिया है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने सब को ठग लिया है. आम आदमी जब भूखा रहता है तब क्रांति की संभावना बढ़ जाती है. प्रदेश में यही हालत हैं, केंद्र सरकार ने आज ही देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ की राशि ट्रांसफर की है.
पढ़ें:EXCLUSIVE: पूरे प्रदेश की जनता के साथ बीजेपी को खड़ा होना पड़ेगा: नंद कुमार साय
छत्तीसगढ़ में किसानों को ठग रही भूपेश सरकार
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि भाजपा विधायकों को विधानसभा की आक्रामकता गांव-गांव तक पहुंचानी होगी. जनमत को जागृत करना होगा. उन्होंने सवाल किया कि आखिर छत्तीसगढ़ का किसान तनाव में क्यों है. वह अपने पूरे परिवार की हत्या कर आत्महत्या करने विवश हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से शराब के अवैध धंधे को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. यह भ्रष्टाचार नहीं डकैती हो रही है. आज कलेक्टर एसपी का पद नीलामी में बंट रहा है.
पढ़ें:बीजेपी ने बघेल सरकार पर लगाया हिटलरशाही का आरोप !
आत्महत्या कर रहे किसान
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि 9 से 10 किसान प्रदेश की सरकार की किसान विरोधी नीतियों से त्रस्त होकर हाल ही में आत्महत्या कर चुके हैं. यह प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी विफलता है. प्रदेश का किसान नकली खाद-बीज और गिरदावरी रिपोर्ट से त्रस्त है. प्रदेश सरकार की ओर से किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसानों के बारे में पहली बार अटल जी ने सोचा और उन्हें क्रेडिट कार्ड प्रदान किया था. हमारे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 0% ब्याज पर किसानों को कर्ज दिया.