रायपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने नाथूराम गोडसे को लेकर बयान दिया था. कांग्रेस के बयान पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि महात्मा गांधी के नाम को कांग्रेस पार्टी सालों से उपयोग करती आ रही है. उन्होंने कहा कि गांधीजी के नाम का कांग्रेस के नेता 60 सालों से फायदा लेते रहे हैं. गोडसे पर सवाल खड़ा करके ये लोग अपनी अक्षमता को छिपाने का प्रयास करते आ रहे हैं. संजय ने कहा कि पहले कांग्रेसी ये बताएं कि यह भगवान राम के साथ हैं या नहीं.
बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि कौन से नियम, कौन से सिद्धांत के तहत कांग्रेस आलाकमान के लोग गांधी नाम के शब्द का प्रयोग अपने नाम के पीछे करते आ रहे हैं. कांग्रेस आज भी गांधी के नाम का उपयोग कर राजनीतिक रोटी सेक रही है.
पढ़ें:गोडसे की विचारधारा को बढ़ावा देती है बीजेपी: मोहन मरकाम