रायपुर: नगर निगम के BJP पार्षदों ने शनिवार को नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के निवास मिलने पहुंचे. BJP पार्षद मंत्री शिव डहरिया के पास नगर निगम के अधिकारियों की शिकायत लेकर गए थे. उन्होंने निगम अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मुलाकात के दौरान पार्षदों ने मंत्री से कहा कि नगर निगम अधिकारी टेंडरों के बदले पैसों की मांग कर रहे हैं.
नगर निगम अधिकारियों की शिकायत बीजेपी पार्षदों ने मंत्री को बताया कि ठेकेदारों से वर्क आर्डर के बदले निगम अधिकारी पैसों की मांग कर रहे हैं. वहीं बीजेपी पार्षदों ने बताया कि नगर निगम के अधिकारी सीधे महापौर एजाज ढेबर के नाम से पैसे की मांग की मांग कर रहे हैं. बता दें प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है. साथ ही रायपुर नगर निगम में भी कांग्रेस के महापौर है.
बीजेपी पार्षद जोन 3 के अध्यक्ष प्रमोद साहू ने बताया कि भाजपा पार्षद दल नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से मुलाकात करने गया था. उन्होंने नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत उनसे की है. साहू ने बताया की नगर निगम में सफाई व्यवस्था को लेकर मंत्री से मुलाकात करने गए थे, नगर निगम में परिसीमन के बाद बहुत सारे नए वार्ड बने हैं. पुराने वालों का अस्तित्व खत्म हो गया है.जोनों की संख्या बढ़ने के बाद फील्ड पर काम करने में बहुत दिक्कत आ रही है. कुछ दिन पहले इस विषय को लेकर मांग की गई थी कि जल्दी कोई नई व्यवस्था बनाई जाए, लेकिन वर्तमान में नगर निगम परिषद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
पढ़ें:गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पर बीजेपी का निशाना, नक्सलवाद के मुद्दे पर घेरा
31 जुलाई थी अंतिम अवधि
साहू ने बताया कि नगर निगम में सफाई कर्मियों और ठेकेदारों के लिए वर्क की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी. नगर निगम में नया टेंडर कर लिया गया है, लेकिन टेंडर होने के बाद भी नया वर्क आर्डर जारी नहीं किया गया है. ठेकेदारों के माध्यम से हमें जानकारी मिली है कि नगर निगम के अधिकारी वर्क आर्डर देने से मना कर रहे हैं. महापौर के नाम से अधिकारी पैसों की मांग कर रहे हैं. इन्हीं विषयों को लेकर मंत्री से चर्चा हुई है. बीजेपी पार्षदों ने जल्द ठेकेदारों को वर्क ऑर्डर देकर वार्डों में साफ सफाई का काम शुरू करने का आग्रह मंत्री से कही है. वही मंत्री ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र इन सभी विषयों पर कार्य शुरू किए जाएंगे.