रायपुर: बूढ़ा तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर एक बार फिर से सप्रे स्कूल मैदान को छोटा किए जाने को लेकर, रायपुर नगर निगम का विरोध किया जा रहा है. इस मामले में सियासत गर्मा गई है.एकाएक मैदान छोटा किए जाने को लेकर भाजपा के पार्षद भी अब उसके विरोध में आ गए हैं.
भाजपा के पार्षद मृत्युंजय दुबे ने बताया कि भाजपा के पार्षद तालाब सौंदर्यीकरण का विरोध नहीं कर रहे हैं. लेकिन बूढ़ा तालाब के सौंदर्यीरण के नाम पर माधवराव सप्रे स्कूल और दानी स्कूल के मैदान को छोटा किया जा रहा है. इसके साथ ही इस निर्माण के लिए आसपास के हरे भरे पेड़ों को भी काट दिया गया है. भाजपा पार्षद ने महापौर से सवाल किया है कि ढाई करोड़ के काम का भूमि पूजन किसने किया है.
गुपचुप तरीके से हो रहा काम: मृत्युंजय
भाजपा पार्षद का सवाल है कि लॉकडाउन के दौरान नगर निगम का गुपचुप तरीके से रातों रात पेड़ों को काटना, ग्राउंड की बाउंड्री को गिराना और फुटबॉल ग्राउंड को शिफ्ट करना कहां तक सही है. मृत्युंजय का कहना है कि बिना पार्किंग व्यवस्था के नगर निगम ढाई करोड़ रुपए की योजना ला रही है, वहीं वहां पर स्थित शौचालय को हटाने की बात भी की जा रही है. पार्षद ने आरोप लगाया है कि सौंदर्यीकरण के नाम पर इतने गुपचुप तरीके से बिना भूमि पूजन और बिना टेंडर करवाए काम करवाना ही बताता है इनका एजेंडा कुछ और है.