छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने सिलगेर मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय टीम का किया गठन - बीजेपी ने किया 6 सदस्यीय टीम का गठन

बीजापुर के सिलगेर गोली कांड में 3 लोगों की मौत हो गई थी. आईजी के अनुसार 3 लोगों की पहचान नक्सलियों के रूप में हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि मारे गए लोग नक्सली नहीं बल्कि ग्रामीण थे. बीजेपी ने इस मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय टीम का गठन किया है.

Silger case of sukma
सिलगेर मामला

By

Published : May 25, 2021, 6:17 PM IST

रायपुर: बीजापुर के सिलगेर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई पिछले दिनों हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई थी. ग्रामीणों का कहना है कि मारे गए लोग नक्सली नहीं बल्कि ग्रामीण थे. पुलिस बेगुनाहों की मौत पर पर्दा डाल रही है. इस घटना पर ग्रामीण लगातार विरोध जता रहे हैं. वहीं इस मामले में जांच के लिए भाजपा ने 6 सदस्यीय टीम का गठन किया है.

भाजपा की ओर से गठित टीम मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर जांच करेगी और 7 दिनों के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. इस टीम में दिनेश कश्यप, किरणदेव, महेश गागड़ा, लता उसेंडी, सुभाऊ कश्यप और राजाराम तोड़ेम शामिल हैं.

सिलगेर कैंप बवाल में मारे गए तीनों लोग नक्सली थे: आईजी सुंदरराज पी

फायरिंग के दौरान 3 लोगों की हुई थी मौत

बीजापुर जिले के सिलगेर गांव में सुरक्षा बलों के लिए बने शिविर का सिलगेर और अन्य गांव के ग्रामीण विरोध कर रहे थे. 17 मई को बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे थे. बस्तर आईजी का कहना था कि विरोध करने पहुंचे ग्रामीणों के बीच नक्सली भी मौजूद थे. नक्सलियों ने कैंप पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव के दौरान ही नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी भी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने जवाब दिया. दोनों ओर से हुई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details