रायपुर : बीजेपी नेता जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष (Bjp chief JP Nadda) बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हुए हैं. इस दौरान प्रदेश कार्यालय में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोर्चा प्रकोष्ठ , कोर ग्रुप और भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित राष्ट्रीय महामंत्री पीएल संतोष , राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश , क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल , प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत सभी सदस्य शामिल (JP Nadda prepared plan of Mission 2023 in Raipur) हैं.
जेपी नड्डा ने बीजेपी नेताओं को दिया मंत्र, मिशन 2023 के लिए तय किए टास्क
रायपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोर्चा प्रकोष्ठ, कोर ग्रुप और बीजेपी पदाधिकारियों की मैराथन बैठक ली. इस बैठक में छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. जेपी नड्डा ने आगामी एक साल के लिए बीजेपी के लिए प्लान तैयार किया.जिसमें कांग्रेस की सरकार को बदलने के लिए रणनीति बनीं.Raipur latest news
सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाने का टास्क : बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक का दौर देर रात तक चला. बैठक में 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. बैठक के दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य सरकार की विफलताओं को लेकर जनता के बीच जाने की बात कही. अगले 1 साल तक सड़क से सदन तक मांगों को लेकर प्रदर्शन और धरना की रणनीति बनाई गई.लोगों के बीच सोशल मीडिया का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. इसी वजह से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अगले 1 साल सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सरकार की विफलताओं को जनता के बीच पहुंचाने पर जोर दिया है.
जेपी नड्डा का हुआ भव्य स्वागत :बैठक से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा का भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां शाम को उन्होंने मैराथन बैठक ली.Raipur latest news