छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग के सामूहिक हत्याकांड पर बीजेपी का आरोप, सीएम गृहमंत्री के गृह जिले में कानून व्यवस्था ठप

छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने दुर्ग में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. नारायण चंदेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है. मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृह जिले में ही चार लोगों की हत्या हो गई.प्रदेश की कानून व्यवस्था ठप है.

दुर्ग के सामूहिक हत्याकांड पर बीजेपी का आरोप
दुर्ग के सामूहिक हत्याकांड पर बीजेपी का आरोप

By

Published : Sep 29, 2022, 2:32 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 3:40 PM IST

छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. छत्तीसगढ़ अब अपराध गढ़ के नाम से जाना जाने लगा (BJP allegation on Durg mass murder) है.वहीं हर दिन बढ़ते अपराध को कहीं ना कहीं पुलिस कंट्रोल करने में नाकाम नजर आ रही है. ऐसा ही एक दर्दनाक मामला आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गृह जिले में देखने को मिला. दुर्ग के कुम्हारी कपसदा गांव में सुबह एक ही परिवार के 4 लोगों की लाश मिली. जिसमें पति-पत्नी और दो बच्चे हैं. पुलिस द्वारा प्राथमिक दृष्टया हत्या बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा है.

दुर्ग के सामूहिक हत्याकांड पर बीजेपी का आरोप

भाजपा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आरोप लगाए कि " दुर्ग जिले के कुम्हारी में जो मुख्यमंत्री का गृह जिला है वहां पर आज 4 लोगों की दर्दनाक हत्या हुई है. इस हत्या ने छत्तीसगढ़ के कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. दुर्ग मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का गृह जिला है. हमारी मांग है कि जो भी हत्यारा है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ तेजी के साथ अपराध का गढ़ बनते जा रहा (law and order of Chhattisgarh) है."


ये भी पढ़ें -दुर्ग में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या, पुलिस ने भाई पर जताया शक


भाजपा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बताया " पूरे देश में छत्तीसगढ़ बलात्कार के मामले में 6वें स्थान पर है. हत्या के मामले में तीसरे स्थान पर है. डकैती के मामले में पांचवे स्थान पर है.छत्तीसगढ़ की निरंतर दुर्गति हो रही है. पिछले कुछ सालों से छत्तीसगढ़ में निरंतर बड़े अपराध घटित हो रहे हैं.हमारे मुख्यमंत्री से मांग है कि तत्काल अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई (CM Home Minister accused on law and order) करें."

Last Updated : Sep 29, 2022, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details