छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाजपा ने दंतेवाड़ा कलेक्टर पर लगाया सीएम के रिश्तेदार होने और उपचुनाव में अनियमितता का आरोप

दंतेवाड़ा उपचुनाव में अनियमितता की शिकायतों को लेकर भाजपा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की है.

भाजपा ने राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की शिकायत

By

Published : Sep 5, 2019, 11:36 PM IST

Updated : Sep 5, 2019, 11:53 PM IST

रायपुर: दंतेवाड़ा उपचुनाव में अनियमितता की शिकायतों को लेकर भाजपा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की है. बीजेपी के डेलिगेशन में प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर शामिल थे. इसके साथ ही भाजपा ने कई बिंदुओं पर शिकायत की है.

भाजपा ने राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की शिकायत

प्रदेश के बड़े भाजपा नेताओं ने कलेक्टर पर सीएम के रिश्तेदार होने और दंतेवाड़ा उपचुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा है कि, 'दंतेवाड़ा उपचुनाव में अनियमितता की शिकायतें आ रही हैं. मंदिर परिसर में सभा बुलाया गया जबकि यह वर्जित है.'

आरक्षण का अध्यादेश जारी करना आचार संहिता का उल्लंघन
वहीं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने चुनाव आयोग के समक्ष निष्पक्ष चुनाव होने में आशंका जाहिर की है और कहा है कि 'कांग्रेस ने जो आरक्षण का अध्यादेश जारी किया है वो आचार संहिता का उल्लंघन है और न्यायिक जांच की अंतरिम रिपोर्ट सामने लाना भी अचार सहिंता का उल्लंघन है.'

कलेक्टर मुख्यमंत्री के भांचा दामाद हैं : नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सुरक्षा व्यवस्था भयादोहन की स्थिति न होने के लिए CRPF की तैनाती की मांग की है. उन्होंने कहा कि, 'वहां के कलेक्टर मुख्यमंत्री के भांचा दामाद हैं और कलेक्टर ने ही मंदिर परिसर में कांग्रेस को कार्यक्रम करने की अनुमति दी है. इसके साथ ही निर्वाचन आयोग के जारी किए गए समय से अधिक अवसर कांग्रेस को प्रचार के लिए दिया जा रहा है.'

पढ़ें- दिल्ली/कोरबा : शिक्षक दिवस पर दिल्ली में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कोरबा की शिक्षिका सीमा चतुर्वेदी को भी सम्मानित किया गया.

जांच कर की जाएगी कार्रवाई
दूसरी तरफ बीजेपी के डेलिगेशन की मुलाकात के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कहा कि, 'कलेक्टर पर पक्षपातपूर्ण कार्यप्रणाली की शिकायत बीजेपी ने की है. इसके साथ सुरक्षा और सभा अनुमति पर शिकायत मिली है, जिसमें जांच कर कार्रवाई की जाएगी.'

Last Updated : Sep 5, 2019, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details