रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे बिरगांव नगर निगम से पहली मौत के बाद एक और कोरोना से संक्रमित महिला मिली है. इसके बाद बिरगांव के कुछ एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. बिरगांव में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे के बीच चौक-चौराहे पर कड़ी चेकिंग की जा रही है और बेवजह घूमने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है. शाम साढ़े 6 बजे के बाद से पुलिस लगातार पूरे बिरगांव में घूम-घूम कर सारे दुकानें बंद करा रही है.
पुलिस स्टेशन में बनाया सैनिटाइजर टनल
इधर, उरला पुलिस स्टेशन के टीआई नितिन उपाध्याय ने बताया कि रायपुर एसएसपी और उरला थाना सीएसपी के आदेश अनुसार पुलिस स्टेशन में सैनिटाइजर टनल बनाया गया है. जिससे पुलिस के साथ-साथ बाहर से आने वाले लोगों को सैनिटाइज किया जा सके. रायपुर पुलिस इन दिनों सुरक्षा के सभी इंतजाम कर रही है.