रायपुर: हसदेव जंगल कटाई को लेकर लगातार आंदोलन जारी है. इधर, राजनीतिक दल भी इस मामले को लेकर आमने-सामने हैं. इस बीच कांग्रेस का एक प्रतिनिधि रविवार को हसदेव के लिए रवाना हुआ. कांग्रेस नेता हसदेव जाकर ग्रामीणों से मुलाकात करने वाले थे. इस प्रतिनिधि मंडल को रास्ते में ही रोक दिया गया.
बिलासपुर पुलिस ने कांग्रेस नेता को रोका:दरअसल, रायपुर से कांग्रेस के एक प्रतिनिधि हसदेव के लिए रवाना हुए. बिलासपुर के लिमहा टोल प्लाजा पर पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में तीखी नोंक झोंक हुई. बावजूद इसके इस प्रतिनिधिमंडल को आगे जाने नहीं दिया गया. जिस पर कांग्रेस नेता ने आपत्ति जाहिर की.
कांग्रेस नेता का आरोप: इस बारे में कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे का कहना है कि, "अब कहीं भी जाना होगा तो उन्हें पुलिस प्रशासन से अनुमति लेकर जाना होगा. यही मोदी की गारंटी है. पुलिस अधिकारी आपको कहीं भी रोक सकते हैं. अभी सरकार बने एक माह भी नहीं हुए हैं. तब छत्तीसगढ़ में यह स्थिति है. तानाशाही का यह सबसे अच्छा नमूना है. जो कहीं देखने को नहीं मिलेगा. यदि कोई हसदेव देखने जा रहा है. तो उन्हें रोका जा रहा है. अडानी के राज में हसदेव में ऐसा क्या हो रहा है कि कांग्रेस के लोग गांव वालों से नहीं मिल सकते. जंगल कटाई देखने नहीं जा सकते हैं. इससे साफ है कि आप कुछ गलत कर रहे हैं."