छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कारोबारी प्रवीण सोमानी के अपहरणकर्ता की तलाश में है बिहार पुलिस - kidnapping accused in bihar

व्यापारी प्रवीण सोमानी के अपहरण के तार बिहार से जुड़े हैं, इसे लेकर बिहार पुलिस लगातार मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है.

ADG Headquarters Jitendra Kumar
एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार

By

Published : Jan 24, 2020, 7:37 AM IST

Updated : Jan 24, 2020, 8:20 AM IST

पटना:छत्तीसगढ़ के व्यापारी प्रवीण सोमानी की बरामदगी उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से हुई. इसके अपहरण के तार बिहार से जुड़े हुए हैं. बिहार पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर वैशाली के पप्पू चौधरी को जब गिरफ्तार किया तब जाकर प्रवीण सोमानी के बारे में पूरा पता चल पाया. अपहरण कांड के मुख्य साजिशकर्ता वैशाली के चंदन सोनार की गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

अपहरणकर्ता की तलाश में बिहार पुलिस

एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा है कि अभी इस कांड को लेकर कार्रवाई चल रही है. पुलिस चंदन सोनार को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. जितेंद्र कुमार ने कहा कि उनके जिले में स्पेशल टास्क फोर्स है, जो अपहरण जैसी वारदातों को लेकर लगातार चौकस रहती है. इस बार भी उनकी स्पेशल टास्क फोर्स के लोग छत्तीसगढ़ पुलिस का लगातार सहयोग कर रहे हैं. बिहार पुलिस ने माना कि प्रवीण सोमानी के अपहरण का कनेक्शन पूरी तरह से बिहार से ही है, फिलहाल आगे की कार्रवाई चल रही है.

पढ़ें: कारोबारी सोमानी को सुरक्षित लाने पर सीएम भूपेश ने 'थप-थपाई पुलिस की पीठ'

चंदन सोनार गिरोह बिहार में 2014 में उस समय प्रकाश में आया था, जब दमन के कपड़ा व्यवसायी सोहेल हिंगोरा को अपहरण कर 9 करोड़ से ज्यादा रुपए की फिरौती भी वसूली थी. इस बार भी इस कांड में उसी गिरोह के पप्पू चौधरी को गिरफ्त में लेने के बाद छत्तीसगढ़ के व्यापारी की बरामदगी हुई है. पुलिस अब चंदन सोनार को गिरफ्तार करने की फिराक में लगी है. पुलिस मुख्यालय ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि आगे क्या कार्रवाई हो रही है.

Last Updated : Jan 24, 2020, 8:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details