आज देश और छत्तीसगढ़ की वो खबरें जिन पर बनी रहेगी नजर
दो दिन के पंजाब दौरे पर अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बुधवार 29 सितंबर से दो दिन के पंजाब दौरे पर रहेंगे. जहां वो आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं. अरविंद केजरीवाल दो दिन का ये दौरा लुधियाना से शुरू करेंगे. जहां वो व्यापारियों से मिलेंगे और फिर 30 सितंबर को अरविंद केजरीवाल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. अपने इस दौरे के दौरान वो कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर
राहुल गांधी का केरल दौरा, कोझीकोड और वायनाड में कार्यक्रम
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को केरल का दौरा करेंगे. जानकारी के मुताबिक राहुल कोझीकोड और मल्लपुरम में कांग्रेस के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बता दें कि 2019 के लोक सभा चुनाव में राहुल केरल की वायनाड सीट से लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए थे.
मनी लॉन्ड्रिंग मामला : देशमुख की याचिका पर आज सुनवाई करेगा बॉम्बे हाई कोर्ट
बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को जारी समन के खिलाफ उनकी याचिका पर आज सुनवाई करेगा. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर.
देश और छत्तीसगढ़ की कल की वो बड़ी खबरें, जो बनी सुर्खियां
जो सरकार किसानों का काम नहीं करेगी, अगर वो है तो, वह नहीं रहेगी- राकेश टिकैत
राजिम में किसान महापंचायत का आयोजन हुआ. इसमें किसान नेता राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव और समाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर शामिल हुए. राकेश टिकैत ने एक बार फिर मोदी सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया. योगेंद्र यादव और मेघा पाटकर ने लोगों से इस आंदोलन को सफल बनाने की अपील की. राकेश टिकैत ने कहा कि जो सरकार किसानों का काम नहीं करेगी वह नहीं रहेगी. पढ़ें पूरी खबर
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर आर-पार, बीजेपी के प्रदर्शन से फिर सुलगी सियासत !
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा बीजेपी अपने लिए अमृत मानकर चल रही है. बीजेपी को लगता है कि प्रदेश में धर्मांतरण के मुद्दे से वह चुनाव में लाभ ले सकती है. लेकिन कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के पास कोई जनहितैषी मुद्दा नहीं है. इसलिए बीजेपी इसे भुनाने की कोशिश कर रही है. पढ़ें पूरी खबर
पीडीएस स्कैम में IAS आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा को बचा रहे सीएम: रमन सिंह
पूर्व सीएम रमन सिंह ने रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. जिसमें पीडीएस स्कैम और मनी लॉन्ड्रिंग केस में दो अधिकारियों को बचाने का आरोप रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर लगाया. नागरिक आपूर्ति निगम के पूर्व एमडी अनिल कुमार टुटेजा और निगम के पूर्व अध्यक्ष आलोक शुक्ला को लेकर रमन सिंह ने सीएम बेघल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पढ़ें पूरी खबर
नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा, सोनिया को लिखा पत्र
नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में सिद्धू ने कहा है कि वह पार्टी की सेवा करना जारी रखेंगे.सिद्धू ने इसी साल जुलाई में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष का पद संभाला था. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
सिद्धू के इस्तीफ पर कैप्टन का ट्वीट- पहले ही कहा था कि वह व्यक्ति स्थिर नहीं
पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर से सियासी उठापटक तेज हो गई है. नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है. सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि वह स्थिर व्यक्ति नहीं है और सीमावर्ती राज्य पंजाब के लिए फिट नहीं है.पढ़िए पूरी खबर.
कन्हैया कुमार-जिग्नेश मेवानी ने थामा कांग्रेस का हाथ
सीपीआई नेता और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
'सोची-समझी साजिश थी दिल्ली दंगे, CCTV तोड़ना भी प्लानिंग का हिस्सा': हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि वीडियो के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों का आचरण स्पष्ट रूप से दिखाता है कि ये सरकार के कामकाज को अस्त-व्यस्त करने के साथ-साथ शहर के सामान्य जीवन को बाधित करने के लिए पहले से प्लान किए बैठे थे, यानी पूरी तरह सोची समझी साजिश थी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
एलान: तीन लोस और 30 विस सीटों पर 30 अक्टूबर को होंगे उपचुनाव
चुनाव आयोग ने खाली पड़ी तीन लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने का एलान कर दिया है. यह उपचुनाव 30 अक्टूबर को कराए जाएंगे. चुनाव आयोग ने आज इस सिलसिले में नोटिस जारी की है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.