आज छत्तीसगढ़ और देश की वो खबरें जिन पर बनी रहेगी नजर
पेगासस विवाद मामले में SC में सुनवाई आज, केंद्र व बंगाल सरकारें देंगी नोटिस का जवाब
1- उच्चतम न्यायालय ने को उस याचिका पर केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किए थे, जिसमें पेगासस जासूसी के आरोपों की तफ्तीश करने के लिए जांच आयोग गठित करने के राज्य सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है. मामले की अगली सुनवाई आज (25 अगस्त) को की जाएगी. Click Here
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी सीतारमण
2- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी. बैठक में बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन और महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था के समर्थन में उनकी तरफ से उठाये गये कदमों की समीक्षा की जाएगी. Click Here
पंजाब कांग्रेस में जब से आए 'गुरू' तब से कैप्टन का 'खेला' शुरू, चली अब ये शातिर चाल
3- पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खेमों के बीच सत्ता को लेकर खींचतान उस वक्त और तेज हो गई, जब चार कैबिनेट मंत्रियों और पार्टी के कई विधायकों ने मुख्यमंत्री सिंह को हटाने की खुले तौर पर वकालत कर दी. कहा कि कैप्टन कुछ प्रमुख चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं. Click Here
एक नजर छत्तीसगढ़ की कल की बड़ी खबरों पर
रायगढ़ में स्कूल कैंपस के अंदर छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी फरार
1-रायगढ़ के रामभाठा शासकीय स्कूल के कैंपस में दिनदहाड़े नौवीं के छात्र की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना के बाद आरोपी फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. Click here
क्या सीएम के अलावा भी किसी और पद पर मान जाएंगे सिंहदेव ?
2-छत्तीसगढ़ में सत्ता विवाद को लेकर कयास का दौर अभी थम गया है. लेकिन यह विराम कितने समय तक है. इसका ठीक ठाक अंदाजा लगाना मुश्किल है. क्योंकि टीएस सिंहदेव बुधवार को सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. जिसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. click here
भूपेश-सिंहदेव के बीच नहीं है 'ऑल इज वेल'
3-कांग्रेस आलाकमान छत्तीसगढ़ में पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी को जल्द खत्म करना चाहता है. दिल्ली में राहुल गांधी ने सीएम भूपेश बघेल और टी एस सिंहदेव के साथ इसी प्रयास के तहत बैठक की है. दोनों के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है. पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी ज्यादा नजर आ रही है. click here
छत्तीसगढ़ मसला : पुनिया ने दिया ये जवाब, सिंहदेव बोले-कोई मतभेद नहीं
4-पंजाब में गतिरोध खत्म करने का फार्मूला खोजने के बाद कांग्रेस अब छत्तीसगढ़ पर काम कर रही है. यही वजह है कि मंगलवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के साथ दिल्ली में बैठक की. click here
बस्तर के मारडूम थाने में प्रेमी जोड़े की शादी, पुलिसवाले बने बाराती
5-यूं तो पुलिस वाले अपराधी को पकड़ने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन बस्तर पुलिस ने दो प्रेमी जोड़े का जीवन बनाने का काम किया है. मारडूम पुलिस ने यहां एक प्रेमी जोड़े की थाने में शादी कराई है. click here
त्यौहार और वैक्सीन की कमी से छत्तीसगढ़ में प्रभावित हुआ कोरोना वैक्सीनेशन
6-छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार अब धीमी हो गई है. इस धीमी गति के लिए दो बड़े कारण गिनाए जा रहे हैं. पहला कारण त्यौहार का सीजन है. इसमें लोग वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर पर नहीं पहुंच रहे हैं. दूसरी वजह कोरोना वैक्सीन की कमी है. जिससे वैक्सीनेशन कार्य प्रभावित हो रहा है. click here
बिलासपुर में बार कोड के माध्यम से होगा कचरे का उठाव
7-बिलासपुर नगर निगम डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की मॉनिटरिंग जीपीएफ और बार कोड के माध्यम से करेगा. स्मार्ट सिटी योजना के तहत पहले चरण में 50 हजार घरों को इसके लिए चुना गया है. click here