छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वो बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - दिल्ली मेट्रो

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक में आपको मिलेगी पूरी जानकारी.

big news and programs of 7 september
न्यूज टुडे 7 सितंबर

By

Published : Sep 7, 2020, 7:05 AM IST

नई शिक्षा नीति पर चर्चा करेंगे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 'नई शिक्षा नीति 2020' विषय पर सभी राज्य के राज्यपालों के साथ आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहेंगे. इस अहम मीटिंग में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके भी शामिल होंगी. साथ ही सभी राज्यों के राज्यपाल, उपराज्यपाल और कुलपति भी शामिल होंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

आज से खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र

छत्तीसगढ़ में आज से स्वास्थ्य और पोषण सेवा मुहैया कराने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे. इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. पालकों और पंचायत प्रतिनिधियों की सहमति के बाद बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र लाया जाएगा. छत्तीसगढ़ सरकार की इस पहल की यूनिसेफ के राज्य प्रमुख ने सराहना भी की है. कंटेनमेंट जोन और जिला प्रशासन द्वारा बंद किए गए क्षेत्रों में आंगबाड़ी केंद्र संचालित नहीं किए जाएंगे.

आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे

जनजाति सलाहकार की बैठक आज

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक आज दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है. ये बैठक मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. जनजाति सलाहकार परिषद के सदस्यगण अपने जिले के एन.आई.सी. के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में उपस्थित होकर बैठक में भाग लेंगे. इस मीटिंग में जनजातीय वर्ग के लिए कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

सीएम भूपेश बघेल

सीएम भूपेश करेंगे राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फेसबुक लाइव के जरिए आज शाम 6 बजे राष्ट्रीय पोषण माह 2020 का शुभारंभ करेंगे. शुभारंभ कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह भी शामिल होंगी. इस दौरान फेसबुक लाइव में जनप्रतिनिधि, जिलों में पोषण अभियान में सक्रियता से काम कर रहे विभिन्न सहयोगी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी जुड़ेंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI जांच का 18वां दिन

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच का आज 18वां दिन है. इस मामले में ड्रग के एंगल को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी जांच कर रही है. रविवार को रिया चक्रवर्ती से एनसीबी की टीम ने पूछताछ की है. रिया से आज भी पूछताछ होगी.

सुशांत सिंह राजपूत केस

आज से खुलेंगे राजसमंद श्रीनाथजी के पट

आज से राजस्थान के सभी मंदिरों के पट खोले जाएंगे. प्रदेशभर के लोगों में मंदिरों के पट खुलने को लेकर उत्साह है. लॉकडाउन के बाद 5 महीने के लंबे अंतराल के बाद नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर के पट भी भक्तों के लिए खुल सकते हैं. भक्त भी अब भगवान के दर्शन के लिए उत्साहित हैं.

राजसमंद श्रीनाथजी मंदिर

MP-UP और धार्मिक स्थलों के लिए राजस्थान रोडवेज चलाएगा बसें

करीब 5 महीने के बाद अनलॉक 4.0 में राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) अब उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश (Uttar Pradesh and Madhya Pradesh) के साथ ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के लिए बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

राजस्थान रोडवेज

JDU का 'निश्चय संवाद' आज

बिहार के मुख्यमंत्री सह जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आज पार्टी की डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पूरे राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर बड़े ‘स्क्रीन' लगाए गए हैं, जहां लोग मुख्यमंत्री का भाषण देख और सुन सकेंगे.

सीएम नीतीश कुमार

आज से फिर दौड़ेगी दिल्‍ली मेट्रो

आज से दिल्‍ली मेट्रो फिर से शुरू होने जा रही है. कोरोना वायरस की वजह से करीब 5 महीने से भी ज्‍यादा समय तक मेट्रो सेवाएं बंद थीं. मेट्रो में अब फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं एंट्री के टाइम पर थर्मल स्‍क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था की गई है. जिससे कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके.

दिल्ली मेट्रो

आज से हैदराबाद मेट्रो का परिचालन शुरू

अनलॉक 4 के तहत तेलंगाना के हैदराबाद में आज से मेट्रो का परिचालन शुरू हो रहा है. कोरोना को देखते हुए मार्च से इसके परिचालन पर रोक लगा दी गई थी. अब करीब 5 महीनों के बाद मेट्रो का परिचालन फिर एक बार शुरू किया जा रहा है. लेकिन इन सब के बीच लोगों को कोविड 19 के नियमों का पालन करना होगा, साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करना होगा.

हैदराबाद में मेट्रो का परिचालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details