नई शिक्षा नीति पर चर्चा करेंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 'नई शिक्षा नीति 2020' विषय पर सभी राज्य के राज्यपालों के साथ आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहेंगे. इस अहम मीटिंग में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके भी शामिल होंगी. साथ ही सभी राज्यों के राज्यपाल, उपराज्यपाल और कुलपति भी शामिल होंगे.
आज से खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र
छत्तीसगढ़ में आज से स्वास्थ्य और पोषण सेवा मुहैया कराने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे. इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. पालकों और पंचायत प्रतिनिधियों की सहमति के बाद बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र लाया जाएगा. छत्तीसगढ़ सरकार की इस पहल की यूनिसेफ के राज्य प्रमुख ने सराहना भी की है. कंटेनमेंट जोन और जिला प्रशासन द्वारा बंद किए गए क्षेत्रों में आंगबाड़ी केंद्र संचालित नहीं किए जाएंगे.
जनजाति सलाहकार की बैठक आज
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक आज दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है. ये बैठक मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. जनजाति सलाहकार परिषद के सदस्यगण अपने जिले के एन.आई.सी. के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में उपस्थित होकर बैठक में भाग लेंगे. इस मीटिंग में जनजातीय वर्ग के लिए कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
सीएम भूपेश करेंगे राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फेसबुक लाइव के जरिए आज शाम 6 बजे राष्ट्रीय पोषण माह 2020 का शुभारंभ करेंगे. शुभारंभ कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह भी शामिल होंगी. इस दौरान फेसबुक लाइव में जनप्रतिनिधि, जिलों में पोषण अभियान में सक्रियता से काम कर रहे विभिन्न सहयोगी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी जुड़ेंगे.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI जांच का 18वां दिन
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच का आज 18वां दिन है. इस मामले में ड्रग के एंगल को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी जांच कर रही है. रविवार को रिया चक्रवर्ती से एनसीबी की टीम ने पूछताछ की है. रिया से आज भी पूछताछ होगी.