छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वो बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - सुशांत अ

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक में आपको मिलेगी पूरी जानकारी.

news today 05 sept
न्यूज टुडे 5 सितंबर

By

Published : Sep 5, 2020, 7:08 AM IST

15 सितंबर तक क्वॉरेंटाइन रहेंगी राज्यपाल

राज्यपाल अनुसुइया उइके कोरोना संक्रमण के चलते अपने गृह जिले छिंदवाड़ा स्थित निवास पर 15 सितंबर तक क्वॉरेंटाइन रहेंगी. राज्यपाल ने कहा कि पिछले दिनों संपर्क में आए कुछ लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने के मद्देनजर सावधानी बरतते हुए उन्होंने अपने आप को कुछ दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया है. इस दौरान मिलने-जुलने पर रोक लगी रहेगी.

राज्यपाल अनुसुइया उइके

जगदलपुर में जिला योजना समिति का निर्वाचन

आज जिला मुख्यालय जगदलपुर में जिला योजना समिति का निर्वाचन किया जाएगा. ये आयोजन कलेक्टोरेट कार्यालय के प्रेरणा हॉल में सुबह साढ़े 10 बजे से किया जाएगा, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. उपसंचालक जिला योजना और सांख्यिकी ने बताया कि इस निर्वाचन कार्य के लिए बस्तर जिले के ग्रामीण क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य, नगर निगम जगदलपुर, निर्वाचन पार्षद और नगर पंचायत बस्तर के निर्वाचित पार्षदों की उपस्थिति जरूरी रहेगी.

कलेक्टर कार्यालय

धनबाद में आज से RAT स्पेशल ड्राइव अभियान की शुरुआत

धनबाद में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर लगातार RAT स्पेशल ड्राइव अभियान चलाया जा रहा है. आज धनबाद के संवेदनशील क्षेत्रों के कमर्शियल और रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में RAT स्पेशल ड्राइव से लगभग 5 से 6 हजार लोगों की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

कोरोना जांच

झारखंड में आज लगेगी पहली वर्चुअल लोक अदालत

झारखंड में आज पहले वर्चुअल लोक अदालत का आयोजन होगा. इस लोक अदालत में वाहन दुर्घटना से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से देश का पहला वर्चुअल इन्श्योरेंस लोक अदालत आज आयोजित किया जाएगा. लोक अदालत में रांची सिविल कोर्ट के विभिन्न अदालतों में वाहन दुर्घटना से जुड़े लंबित केसों की सुनवाई होगी.

झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण

बिहार में आज शिक्षकों की हड़ताल

बिहार में टीचर्स आज शिक्षक दिवस का बहिष्कार करेंगे. ऐसे में सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंद रहेंगे. स्कूल में न तो खाना बनेगा और न ही पढ़ाई होगी. शिक्षक हड़ताल कर अपना विरोध प्रदर्शित करेंगे.

शिक्षकों की हड़ताल

सुशांत सिंह मामले में जांच का 16वां दिन

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज सीबीआई की जांच का 16वां दिन है. वहीं NCB और ईडी भी इसमें जांच कर रही है. शुक्रवार को NCB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया था. आज इन दोनों की कोर्ट में पेशी होगी. वहीं आज रिया को भी पूछताछ के लिए NCB बुला सकती है.

सुशांत सिंह राजपूत

सरायकेला में आज 21 SRP और KRP शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मानित होंगी

सरायकेला में साल 2019-20 में निष्ठा प्रशिक्षण के सफल संचालन के लिए जिले के 21 एसआरपी और केआरपी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा. सम्मानित होने वालों में एक शिक्षिका भी शामिल है. इस कार्यक्रम को क्षेत्रीय भाषा में कंटेंट बनाकर सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

शिक्षकों का सम्मान

केंद्र सरकार सेंट्रल विस्टा परियोजना मामले में आज SC में हलफनामा दाखिल करेगा

सेंट्रल विस्टा परियोजना मामले में लैंड यूज को बदलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज केंद्र सरकार विस्तृत हलफनामा दाखिल करेगी. 14 सितंबर को होने वाली अगली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ये दलीलें सुनेगा कि क्या इस परियोजना के लिए वैधानिक और नगरपालिका के कानून का उल्लंघन किया गया. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आज इस मामले में विस्तृत हलफनामा दाखिल करने को कहा था.

सुप्रीम कोर्ट

आज से घरेलू नेटवर्क में जुड़ेंगी 100 से अधिक उड़ानें

किफायती एयरलाइन कंपनी GoAir ने अपने घरेलू नेटवर्क में 100 से ज्यादा नई उड़ानों को जोड़ने की घोषणा की है. कंपनी आज 5 सितंबर से मुंबई के साथ-साथ दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई और अन्य शहरों से नई उड़ान की शुरुआत करने जा रही है.

गो एयर

बैंक अधिकारियों के संघों के विलय पर दिल्ली में बैठक

विभिन्न बैंकों की अधिकारी यूनियनें सरकारी बैंकों के विलय के फैसले का विरोध कर रही है. इसी के मद्देनजर आज दिल्ली में बैठक बुलाई गई है. बैठक में सरकारी बैंक के विलय किए जाने वाले फैसले पर चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details