15 सितंबर तक क्वॉरेंटाइन रहेंगी राज्यपाल
राज्यपाल अनुसुइया उइके कोरोना संक्रमण के चलते अपने गृह जिले छिंदवाड़ा स्थित निवास पर 15 सितंबर तक क्वॉरेंटाइन रहेंगी. राज्यपाल ने कहा कि पिछले दिनों संपर्क में आए कुछ लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने के मद्देनजर सावधानी बरतते हुए उन्होंने अपने आप को कुछ दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया है. इस दौरान मिलने-जुलने पर रोक लगी रहेगी.
जगदलपुर में जिला योजना समिति का निर्वाचन
आज जिला मुख्यालय जगदलपुर में जिला योजना समिति का निर्वाचन किया जाएगा. ये आयोजन कलेक्टोरेट कार्यालय के प्रेरणा हॉल में सुबह साढ़े 10 बजे से किया जाएगा, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. उपसंचालक जिला योजना और सांख्यिकी ने बताया कि इस निर्वाचन कार्य के लिए बस्तर जिले के ग्रामीण क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य, नगर निगम जगदलपुर, निर्वाचन पार्षद और नगर पंचायत बस्तर के निर्वाचित पार्षदों की उपस्थिति जरूरी रहेगी.
धनबाद में आज से RAT स्पेशल ड्राइव अभियान की शुरुआत
धनबाद में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर लगातार RAT स्पेशल ड्राइव अभियान चलाया जा रहा है. आज धनबाद के संवेदनशील क्षेत्रों के कमर्शियल और रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में RAT स्पेशल ड्राइव से लगभग 5 से 6 हजार लोगों की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
झारखंड में आज लगेगी पहली वर्चुअल लोक अदालत
झारखंड में आज पहले वर्चुअल लोक अदालत का आयोजन होगा. इस लोक अदालत में वाहन दुर्घटना से संबंधित मामलों की सुनवाई होगी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से देश का पहला वर्चुअल इन्श्योरेंस लोक अदालत आज आयोजित किया जाएगा. लोक अदालत में रांची सिविल कोर्ट के विभिन्न अदालतों में वाहन दुर्घटना से जुड़े लंबित केसों की सुनवाई होगी.
बिहार में आज शिक्षकों की हड़ताल
बिहार में टीचर्स आज शिक्षक दिवस का बहिष्कार करेंगे. ऐसे में सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंद रहेंगे. स्कूल में न तो खाना बनेगा और न ही पढ़ाई होगी. शिक्षक हड़ताल कर अपना विरोध प्रदर्शित करेंगे.