छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज देश-दुनिया में क्या है खास, दिनभर होने वाले कार्यक्रमों पर एक नजर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी. जुड़े रहिये ईटीवी के साथ.

Today's big news on ETV India
आज की बड़ी खबर ईटीवी भारत पर

By

Published : Apr 4, 2021, 6:35 AM IST

नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. बस्तर के पुलिस लाइन में शहीदों को अंतिम सलामी दी जाएगी. इसके अलावा मुठभेड़ स्थल पर फंसे जवानों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा.

बीजापुर नक्सली हमला

नरेश टिकैत की महापंचायत

राकेश टिकैत पर अलवर में हुए हमले के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने 4 अप्रैल, रविवार को गाजीपुर बॉर्डर महापंचायत करने का एलान किया है. इस महापंचायत में वह किसानों को संबोधित करेंगे.

नरेश टिकैत की महापंचायत

जेपी नड्डा का चुनावी दौरा

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार करेंगे. यहां वे कई सभाओं को संबोधित करेंगे.

जेपी नड्डा का चुनावी दौरा

2 घंटे के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बंद

देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के करोड़ों ग्राहकों के लिए एक जरूरी खबर है. 4 अप्रैल को 2 घंटे तक आप एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. इंटरनेट बैंकिंग, योनो एप और योनो लाइट एप की सुविधा दो घंटे के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएगी. एसबीआई ने इस बारे में ट्वीट कर लोगों को सावधान किया है, ताकि लोग बाकी समय में अपने जरूरी काम निपटा सकें.

SBI ने ग्राहकों को किया आग्रह

यूपी के सीएम योगी ने दिया निर्देश

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बड़ा फैसला किया है. सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 11 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इस निर्णय के बाद सभी सरकारी और निजी क्षेत्र के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे. इससे पहले सरकार ने 4 अप्रैल तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया था.

सीएम योगी

यूपी ग्राम पंचायत चुनाव

यूपी ग्राम पंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है. यूपी में चार चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं. 2 मई को मतगणना होगी. सभी प्रत्याशियों ने अपनी कमर कस ली है.

यूपी पंचायत चुनाव

जेईई मेन्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन

जेईई मेन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन है. छात्र जेईई मेन्स की वेबसाइड पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. पहली बार परीक्षा का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी के साथ 13 भाषाओं में किया जा रहा है.

जेईई मेन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन

लॉकडाउन में भी होगा वैक्सीनेशन

मध्यप्रदेश के 12 जिलों में लगे साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान कोरोना वैक्सीनेशन का काम जारी रहेगा. आज भी वैक्सीनेशन किया जाएगा.

लॉकडाउन में वैक्सीनेशन

नेत्रहीन क्रिकेट टी-20 सीरीज

भारत और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट मैच का इंतजार कर रहे प्रशंसकों के लिए अच्‍छी खबर आई है. नेत्रहीन क्रिकेट टी-20 सीरीज के तहत आज ढाका में भारत और पाकिस्‍तान की बीच भिड़ंत होगी.

नेत्रहीन क्रिकेट टी-20 सीरीज

परवीन बॉबी का जन्मदिन आज

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा परवीन बॉबी का आज जन्मदिन है. 80 के दशक में बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक परवीन बाबी की मौत बहुत ही दर्दनाक रही. अगर आज वो होतीं तो 4 अप्रैल को अपना 68वां जन्मदिन मना रही होती.

परवीन बॉबी का जन्मदिन आज

ABOUT THE AUTHOR

...view details