नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. बस्तर के पुलिस लाइन में शहीदों को अंतिम सलामी दी जाएगी. इसके अलावा मुठभेड़ स्थल पर फंसे जवानों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा.
नरेश टिकैत की महापंचायत
राकेश टिकैत पर अलवर में हुए हमले के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने 4 अप्रैल, रविवार को गाजीपुर बॉर्डर महापंचायत करने का एलान किया है. इस महापंचायत में वह किसानों को संबोधित करेंगे.
जेपी नड्डा का चुनावी दौरा
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार करेंगे. यहां वे कई सभाओं को संबोधित करेंगे.
2 घंटे के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बंद
देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के करोड़ों ग्राहकों के लिए एक जरूरी खबर है. 4 अप्रैल को 2 घंटे तक आप एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. इंटरनेट बैंकिंग, योनो एप और योनो लाइट एप की सुविधा दो घंटे के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएगी. एसबीआई ने इस बारे में ट्वीट कर लोगों को सावधान किया है, ताकि लोग बाकी समय में अपने जरूरी काम निपटा सकें.
यूपी के सीएम योगी ने दिया निर्देश
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बड़ा फैसला किया है. सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 11 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इस निर्णय के बाद सभी सरकारी और निजी क्षेत्र के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे. इससे पहले सरकार ने 4 अप्रैल तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया था.