विधानसभा के मानसून सत्र का पांचवा दिन
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवा दिन है. आज सीएम भूपेश बघेल CAG की रिपोर्ट पटल पर रखेंगे. पूर्व सीएम रमन सिंह कबीरधाम जिले में 8 बैगा आदिवासियों की मौत का मामला उठाएंगे. धरमलाल कौशिक, रमन सिंह, बृज मोहन अग्रवाल पर्देश में रोहिंग्याओं की घुसपैठ के मामले में गृहमंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगे.
विधानसभा के मानसून सत्र का पांचवा दिन दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ विस का करेगा घेराव
दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर आज विधानसभा का घेराव करेगा. कोरोना से दिवंगत हुए शिक्षकों के परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की जाएगी.
जांजगीर चांपा में आज होगा टीकाकरण
आज से जिले के अस्पतालों, BDM, सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, चिन्हांकित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और उपस्वास्थ्य केंद्रों में 18+ और 45 + के लोगों को कोरोना टीकाकरण किया जाएगा. टीकाकरण के लिए जिले में 186 केंद्र बनाए गए हैं.
पेगासस जासूसी मुद्दे पर विपक्ष की रणनीति
पेगासस जासूसी मुद्दे पर सभी विपक्षी पार्टियों ने साझी रणनीति अपनाने का फैसला किया है. इस बाबत वे शुक्रवार को बैठक करेंगे. इसके बाद ही वे तय करेंगे कि संसद में उनकी अगली रणनीति कैसी होगी. क्या संसद की कार्यवाही चलेगी या फिर इसी तरह बाधित रहेगी, इसका फैसला बहुत कुछ इस बैठक के बाद ही हो सकेगा.
नेशनल हेराल्ड मामले में आज सुनवाई
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से जुड़े नेशनल हेराल्ड मामले की आज पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई है. उनके खिलाफ सुब्रमण्यम स्वामी ने टैक्स चोरी के आरोप लगाए हैं. पिछली सुनवाई में सोनिया-राहुल की ओर से इन आरोपों को झूठा बताया गया था. उनका आरोप है कि किसी मंशा के कारण याचिका लगाई गई है.
नेशनल हेराल्ड मामले में आज सुनवाई टोक्यो ओलंपिक का आठवां दिन
टोक्यो ओलंपिक 2020 में 30 जुलाई को भारतीय टीम के खिलाड़ी नौ अलग-अलग स्पोर्ट्स के 15 इवेंट में एक्शन में दिखेंगे. इसमें से भारत के पास शूटिंग और तीरंदाजी में पदक लाने का मौका रहेगा. वहीं एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ी अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे.
विश्व मानव तस्करी रोधी दिवस
मानव तस्करी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दुनियाभर में 30 जुलाई यानी आज विश्व मानव तस्करी रोधी दिवस मनाव जाता है ताकि मानव तस्करी के शिकार लोगों के बीच जागरूकता आ सके. मानव तस्करी भारत के लिए इतनी बड़ी समस्या बन चुकी है कि इस संबंध में अमेरिका की वार्षिक रिपोर्ट में भारत को टियर-2 में रखा गया है.