विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन हाथी का मुद्दा उठेगा. अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा हाथी के हमले से मौत का मामला उठाएंगे. इसके अलावा प्रश्नकाल में खाद्य विभाग के मंत्री अमरजीत भगत से पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नु लाल मोहिले सवाल पूछेंगे कि प्रदेश में कितने राशनकार्ड धारी हैं.
विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन लोकवाणी के लिए सवाल कर सकते हैं रिकॉर्ड
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी में इस बार आदिवासी अंचलों की अपेक्षाएं और विकास विषय पर बातचीत करेंगे. इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के इन फोन नंबर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 28, 29 और 30 जुलाई को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकाॅर्ड करा सकता हैं. मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 20वीं कड़ी का प्रसारण 8 अगस्त 2021 को होगा.
पीएम से मुलाकात के बाद आज विपक्ष के नेताओं से मिलेंगी ममता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज विपक्ष के नेताओं से मिलेंगी. वह मोदी के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए अलग-अलग नेताओं से मिल रहीं हैं. इसी कड़ी में आज वह एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात करेंगी.
कर्नाटक को मिलेगा नया सीएम
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में बसवराज बोम्मई आज शपथ लेंगे. मंगलवार को भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने इसकी औपचारिक घोषणा की थी.
कर्नाटक को मिलेगा नया सीएम पेगासस मुद्दे पर राहुल देंगे कार्यस्थगन नोटिस
पेगासस जासूसी प्रकरण पर विपक्ष पूरी तरह से हमलावर है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह बुधवार को कार्यस्थगन का नोटिस देंगे.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभालेंगे राकेश अस्थाना
गुजरात कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को मंगलवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया. इस बाबत गृह मंत्रालय से आदेश भी जारी हो गया है. अस्थाना आज दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाल सकते हैं.
टोक्यो ओलंपिकः पीवी सिंधु व दीपिका कुमारी पर रहेगी नजर
टोक्यो ओलंपिक का आज छठा दिन है. आज सबकी नजर पीवी सिंधु और दीपिका कुमारी पर रहेगी. टोक्यो में इस 26 साल की खिलाड़ी को भारत की तरफ से स्वर्ण पदक की सबसे बड़ी उम्मीद माना जा रहा है.
विश्व हेपेटाइटिस दिवस
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को हेपेटाइटिस रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. भारत सरकार ने इस मौके पर 28 जुलाई 2018 में राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम शुरू किया था. इस वर्ष सरकार ने इस कार्यक्रम के तीन साल पूरे कर लिए हैं.
कोरबा में भारी बारिश की संभावना
28 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक कोरबा जिले के ज्यादातर स्थानों पर बादल छाए रहने के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है. किसानों को वर्षा के पानी को सहेजकर रखने के लिए मेढ़ मजबूत करने और दूसरे जरूरी इंतजाम करने की सलाह दी गई है. इस दौरान अधिकतम तापमान लगभग 26 से 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियल रहने की संभावना है.