छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानिए आज देश-दुनिया में क्या है खास, दिनभर होने वाले कार्यक्रमों पर एक नजर - कृषि मंत्री रविंद्र चौबे

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी. जुड़े रहिये ईटीवी के साथ

news today
आज की बड़ी खबर

By

Published : Feb 28, 2021, 6:47 AM IST

Updated : Feb 28, 2021, 7:31 AM IST

राजिम में माघी पुन्नी मेले का दूसरा दिन

छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम में माघी पुन्नी मेला का आयोजन किया गया है. आज मेले का दूसरा दिन है. आज सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत राजिम माघी पुन्नी मेले में शामिल हुए. चरणदास महंत ने महोत्सव स्थल पर भगवान राजीवलोचन की पूजा अर्चना कर मेले के शुभारंभ किया है.

राजिम में माघी पुन्नी मेला का दूसरा दिन

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का दुर्ग दौरा

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज दुर्ग के दौरे पर रहेंगे. यहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. कार्यक्रम अलग-अलग गांव में आयोजन किया गया है. गृह मंत्री सभी कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद आज ही रायुपर लौट आएंगे.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का दुर्ग दौरा

बेमेतरा के दौरे पर रहेंगे कृषि मंत्री रविंद्र चौबे

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे आज बेमेतरा के साजा ब्लॉक के उमरिया में करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात देंगे. यहां वे भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

बेमेतरा के दौरे पर रहेंगे कृषि मंत्री रविंद्र चौबे

पीएम मोदी की मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकाशवाणी पर प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. यह 'मन की बात' का 74वां संस्करण होगा.

पीएम मोदी की मन की बात

वाराणसी में रहेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रविवार से उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रहेंगे. नड्डा यां दो दिवसीय प्रवास पर हैं. इस दौरान वह संगठन के कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

वाराणसी में रहेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा

गृहमंत्री अमित शाह का तमिलनाडु और पुडुचेरी दौरा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पार्टी के अलग-अलग चुनावी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पुडुचेरी और तमिलनाडु जा रहे हैं. शाह कराईकल में BJP की पुडुचेरी कोर कमेटी की बैठक में भाग लेंगे.

गृहमंत्री अमित शाह का तमिलनाडु और पुडुचेरी दौरा

गुजरात में निकाय चुनाव

गुजरात में 81 नगर पालिका, 31 जिला पंचायत और 231 तालुक पंचायतों के लिए मतदान होना है. मतगणना 2 मार्च को होगी. कुल 8,473 सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा. इनमें नगर पालिका में 2,720 सीटें, जिला पंचायत में 980 सीटें और तालुक पंचायतों में 4,773 सीटें शामिल है. इन चुनावों के लिए 36,008 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

गुजरात में निकाय चुनाव

मेरठ में सीएम केजरीवाल की किसान महापंचायत

आम आदमी पार्टी पश्चिम यूपी में अपनी पहली किसान महापंचायत का आयोजन करने जा रही है. महापंचायत को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे.

मेरठ में सीएम केजरीवाल का किसान महापंचायत

वाराणसी दौरे पर CM योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर हैं. वाराणसी से सीएम योगी प्रदेशव्यापी विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ करेंगे. चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संचारी रोग नियंत्रण एवं कृमि मुक्ति अभियान का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान सीएम स्वास्थ्य केन्द्र पर लगने वाले आरोग्य मेले का भी अवलोकन करेंगे.

वाराणसी दौरे पर CM योगी

हेजल कीच का जन्मदिन आज

हेजल कीच का आज जन्मदिन है. हैजल एक भारतीय मूल की ब्रिटिश मॉडल हैं. उन्हें हिंदी सिनेमा में बॉडीगार्ड से पहचान मिली है. साल 2016 में क्रिकेटर युवराज सिंह संग शादी रचाई है.

हेजल कीच का जन्मदिन आज
Last Updated : Feb 28, 2021, 7:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details