छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वे बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - तानसेन समारोह का आयोजन

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

news today 26 december
न्यूज टुडे 26 दिसंबर

By

Published : Dec 26, 2020, 7:04 AM IST

Updated : Dec 26, 2020, 8:12 AM IST

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का अंबिकापुर दौरा आज

पंचायत एवं ग्रामीण विकास व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज सरगुजा दौरे पर रहेंगे. वे शुक्रवार को रात साढ़े 9 बजे रायपुर से दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन से रवाना हुए. आज सुबह वे अंबिकापुर पहुंचेंगे. सिंहदेव अंबिकापुर में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे देर रात ट्रेन से रायपुर के लिए निकल जाएंगे.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

मंत्री अमरजीत भगत का बिलासपुर दौरा

प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत आज बिलासपुर दौरे पर रहेंगे. यहां वे शहर और आसपास के विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मंत्री अमरजीत के साथ विधायक शैलेष पांडेय भी मौजूद होंगे.

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत

छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का आंदोलन

पदोन्नति से वंचित सैकड़ों छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आज से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठेंगे. ये आंदोलन राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर होगा. यहां ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अपनी मांगों को लेकर धरना देंगे.

आज से दौड़ेगी नर्मदा एक्सप्रेस

10 महीने बाद आज से फिर पटरी पर बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस दौड़ेगी. इस ट्रेन के शुरू होने से छोटे स्टेशन के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. कोरोना संक्रमण की वजह से रेलवे ने लगभग सभी ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी. हालात अब धीरे-धीरे वापस पटरी पर लौट रहे हैं.

बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस

इम्फाल-गुवाहाटी का दौरा करेंगे गृहमंत्री अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह आज से नॉर्थ-ईस्ट राज्यों के दौर पर हैं. शाह आज गुवाहाटी और इंफाल (Imphal) में रहेंगे. वह असम (Assam) में स्थानीय जनजातीय समूह से मुलाकात करेंगे और मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे.

गृहमंत्री अमित शाह

ग्वालियर में तानसेन समारोह का आयोजन

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज से तानसेन समारोह की शुरुआत की जाएगी. विश्व संगीत तानसेन समारोह आयोजित होने का रास्ता साफ हो गया है. हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण तानसेन समारोह का स्वरूप बदला नजर आएगा. कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए तानसेन समारोह की शुरुआत की जाएगी. इस समारोह का आयोजन 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक किया जाएगा.

तानसेन समारोह

आज से दिया जाएगा स्वदेशी वैक्सीन का दूसरा डोज

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निजी अस्पताल पीपुल्स में चल रहे स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ''कोवैक्सीन'' के ट्रायल में अब तक सभी वॉलिंटियर्स को पहला डोज दिया गया. इसके बाद इसी महीने 28 दिन पूरे होने पर दूसरे डोज को देने की प्रक्रिया 25 दिसंबर से शुरू होनी थी, जिसे 1 दिन बाद यानी आज से शुरू किया जाएगा.

स्वेदेशी वैक्सीन का दूसरा डोज

आज सबरीमाला मंदिर में होगी मंडला पूजा

सबरीमाला मंदिर में थंका अनकी चरथल (पवित्र स्वर्ण पोशाक के साथ देवता की पूजा) के साथ मंडला पूजा आज आयोजित की जाएगी, जिसके बाद मंदिर बंद कर दिया जाएगा. मंदिर 30 दिसंबर को मकरविल्क्कु पूजा के लिए फिर से खुलेगा.

सबरीमाला मंदिर में होगी मंडला पूजा

एमपी-सीजी के बीच आज होगा अभ्यास मैच

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए इंदौर में आज छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच अभ्यास मैच खेले जाएंगे. इसके बाद वड़ोदरा में 10 जनवरी 2021 से प्रतियोगिता शुरू होगी, जिसमें ये टीमें हिस्सा लेंगी.

आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच है. ये मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. भारतीय टीम के लिए ये बेहद खास है, क्योंकि एडिलेड में खेले गए पहले मैच में उसे हार मिली थी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच
Last Updated : Dec 26, 2020, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details