छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वे बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - छत्तीसगढ़ में खास

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

big-news-and-programs-of-25-august
आज की बड़ी खबरें

By

Published : Aug 25, 2020, 7:09 AM IST

Updated : Aug 25, 2020, 7:21 AM IST

आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र होगा शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस सत्र में कई नए उपाय किए गए हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार 25 अगस्त से शुरू होकर शुक्रवार 28 अगस्त तक रहेगा. सदन में प्रश्न काल सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा. विधानसभा सत्र का सीधा प्रसारण डीडी-एमपी सीजी पर किया जाएगा.

आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र होगा शुरू

विधानसभा सत्र में दिवंगत सदस्यों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी समेत तमाम दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद बचे हुए 3 दिनों में स्थगन प्रस्ताव को लेकर रणनीति बनाने के लिए विधानसभा में ही भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. आज श्रद्धांजलि सभा के बाद इस दिन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी.

विधानसभा सत्र में दिवंगत सदस्यों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र के रायगड में पांच मंजिला इमारत ढही

महाराष्ट्र के रायगड में पांच मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. यह घटना महाड तहसील में हुई है. इमारत के मलबे में 50-70 लोगों के फंसे होने की आशंका है. इमारत का नाम तारिक गार्डन है. राहत और बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच चुकी है. हादसे में एक की मौत हुई है, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

महाराष्ट्र के रायगड में पांच मंजिला इमारत ढही

सड़क परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 25 अगस्त आनी आज मध्यप्रदेश में 9 हजार 764 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन 35 परियोजनाओं में 1 हजार 139 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण शामिल है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, नरेंद्र सिंह तोमर और राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते और वीके सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहेंगे.

सड़क परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे गडकरी

दिल्ली में डेंगू-मलेरिया के खिलाफ आज से शुरू होगा अभियान

डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए दिल्ली के तीनों नगर निगम आज से अभियान शुरू करने जा रहे हैं. अभियान के तहत दिल्ली के सांसद, विधायक और पार्षद लोगों को जागरूक करेंगे. साथ ही मच्छरजनित रोग न पनपें, इसके लिए मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव भी किया जाएगा.

दिल्ली में डेंगू-मलेरिया के खिलाफ आज से शुरू होगा अभियान

सुप्रीम कोर्ट प्रशांत भूषण मामले में आज सुनवाई

दो विवादित ट्वीट्स पर न्यायालय की अवमानना के दोषी ठहराए गए वकील प्रशांत भूषण ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है. 20 अगस्त को कोर्ट ने भूषण को ट्वीट पर बिना शर्त माफी मांगने के लिए 24 अगस्त तक का समय दिया था. आज इस मामले में कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है.

सुप्रीम कोर्ट में प्रशांत भूषण केस में आज सुनवाई

आज देशभर में मनाई जाएगी राधाष्टमी

आज देशभर में राधा अष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. कृष्ण जन्माष्टमी के पंद्रह दिन बाद राधाष्टमी मनाई जाती है. ये व्रत चंद्रोदय व्यापिनी अष्टमी में करने का विधान है. आज दोपहर 1 बजकर 58 मिनट पर सप्तमी तिथि समाप्त हो रही है. इसके बाद अष्टमी तिथि आरम्भ हो रही है, जो 26 अगस्त को दिन के 10 बजकर 28 मिनट तक विद्यमान रहेगी.

आज देशभर में मनाई जाएगी राधाष्टमी

रायपुर में आज सुबह पानी की नहीं की जाएगी सप्लाई

राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी तिलक नगर पानी टंकी से आज सुबह पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी. इस दौरान आधा दर्जन वार्ड के हजारों लोग प्रभावित होंगे. जानकारी के मुताबिक नगर निगम रामनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास 500 MM व्यास की डीआई पाइप लाइन को गुढ़ियारी के तिलक नगर की ओर जाने वाली मुख्य राइजिंग लाइन से कनेक्ट करने का काम करेगा. इस कारण से पानी टंकी से पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

रायपुर के गुढ़ियारी में आज सुबह नहीं होगी पानी की सप्लाई

छत्तीसगढ़ में सोमवार को 755 नए कोरोना मरीजों की पहचान

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस दिन-ब-दिन भयावह रूप धारण करता जा रहा है. छत्तीसगढ़ में सोमवार को 755 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं सोमवार को राज्य में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 8,105 पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 203 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते संक्रमण पर ब्रेक लगाने के लिए जांच की प्रक्रिया तेज कर दी है.

छत्तीसगढ़ में सोमवार को 755 नए कोरोना मरीजों की पहचान

कई राज्यों में बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, जम्मू, कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में आज तेज बारिश होने की संभावना है. 25-27 अगस्त के दौरान उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश का खतरा है. पश्चिम बंगाल और झारखंड में बहुत भारी वर्षा हो सकती है. उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 25 और 26 अगस्त को कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है.

कई राज्यों में बारिश की संभावना
Last Updated : Aug 25, 2020, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details