छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वो बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

news today
आज की बड़ी खबरें

By

Published : Nov 24, 2020, 7:08 AM IST

पीएम मोदी लेंगे कोरोना के हालात पर बैठक, सीएम भूपेश बघेल होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और इसे लेकर किए जा रहे उपायों पर आज समीक्षा बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे. इस दौरान पीएम और सीएम भूपेश बघेल के बीच कोरोना संक्रमण की स्थिति और उससे निपटने के उपायों को लेकर चर्चा होगी. पीएम मोदी दो चरणों में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे. पहले चरण में ज्यादा प्रभावित राज्य के मुख्यमंत्रियों से चर्चा होगी. इस दौरान वैक्सीन को लेकर भी पीएम मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे.

पीएम मोदी और सीएम बघेल के बीच होगी कोरोना को लेकर चर्चा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर को विकास कार्यों की देंगे सौगात

आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री शिव डहेरिया राजधानी रायपुर को सात विकास कार्यों की सौगात देंगे. ग्लोबल चौक देवेंद्र नगर, जवाहर बाजार, सिटी कोतवाली थाना, मल्टी लेवल पार्किंग सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर को विकास कार्यों की देंगे सौगात

आज दुर्ग जिले के दौरे पर ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार

छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे. वे दोपहर 1.15 बजे अपने निवास स्थान सतनाम सदन से प्रस्थान कर दोपहर दो बजे दुर्ग जिले के जेवरा गांव में आयोजित समारोह में शामिल होंगे.

आज दुर्ग जिले के दौरे पर ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार

आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल का दौरा कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल आज रायपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 9 बजे कोरबा से कार द्वारा प्रस्थान कर 12.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे.

आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल का दौरा कार्यक्रम

जेपी नड्डा के तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे का कार्यक्रम

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पांच दिसंबर से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ सकते हैं. प्रदेश भाजपा संगठन इसी संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुट गया है. नड्डा के कार्यक्रम पर अंतिम मुहर दिल्ली में 24 नवंबर को केंद्रीय नेतृत्व के साथ होने वाली बैठक में लगेगी.

जेपी नड्डा के तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे का कार्यक्रम

विदेश मंत्री जयशंकर आज से पांच दिवसीय दौरे पर जाएंगे

विदेश मंत्री डॉ. एस जशंकर 24 से 29 नवंबर के बीच बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और सेशेल्स की यात्रा पर रहेंगे. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि यात्रा के दौरान वे अपने समकक्षों और देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ मुलाकात करेंगे.

विदेश मंत्री जयशंकर आज से पांच दिवसीय दौरे पर जाएंगे

गहलोत सरकार के खिलाफ आज 10 हजार बेरोजगार करेंगे दिल्ली कूच

प्रदेश के युवा बेरोजगारों ने राज्य सरकार के खिलाफ आज दिल्ली कूच करने का ऐलान कर रखा है. नर्सिंग भर्ती 2013, पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013, रीट शिक्षक भर्ती 2020 जैसी सैकड़ों लंबित भर्तियों को जल्द से जल्द कराकर बेरोजगारों को राहत देने की मांग को लेकर प्रदेश के युवाओं में आक्रोश की स्थिति है.

गहलोत सरकार के खिलाफ आज 10 हजार बेरोजगार करेंगे दिल्ली कूच

तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज तिरुमला में भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के प्राचीन पहाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद पांच घंटे की आध्यात्मिक यात्रा पर यहां पहुंचेंगे.

तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में हवाओं के साथ बारिश की संभावना

भारत के दोनों तरफ समुद्री तूफान तैयार हो रहा है. स्काइमेट के अनुसार अरब सागर पर बना डिप्रेशन तेजी से प्रभावी होते हुए डीप डिप्रेशन बना और बाद में एक चक्रवाती तूफान में बदल गया. इस बीच तमिलनाडु के तटीय शहरों में पंबन से लेकर चेन्नई के बीच 24 और 25 नवंबर को भीषण बारिश के साथ तूफानी हवाएं चलने की संभावना है.

आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में हवाओं के साथ बारिश की संभावना

हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में आज से लगेगा नाइट कर्फ्यू

हिमाचल में कोरोना संक्रमण बढ़ता देख जयराम सरकार ने मंगलवार से कई नई बंदिशें लगा दी हैं. 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक चार जिलों शिमला, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा में नाइट कर्फ्यू लगेगा. रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक बसें, यात्री और अन्य कोई वाहन नहीं चलेंगे. सभी दुकानें और शराब ठेके भी बंद रहेंगे. प्रदेश भर में अब मास्क न पहनने वालों पर 1000 रुपए जुर्माना लगेगा.

हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में आज से लगेगा नाइट कर्फ्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details