आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र होगा शुरू
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. सत्र 22 फरवरी से 26 मार्च तक चलेगा. इस सत्र में 2 हजार 350 सवाल लगाए गए हैं. 24 स्थगन प्रस्ताव की सूचनाएं हैं, जबकि ध्यानाकर्षण की 117 सूचनाएं हैं. नियम 139 की एक ही सूचना है. 9 शासकीय संकल्प इस दौरान सदन में लाए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से होगा शुरू आज बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण
बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने इसकी जानकारी दी. छत्तीसगढ़ सरकार 1 मार्च को अपना बजट पेश करेगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक मार्च को दोपहर 12.30 बजे बजट पेश करेंगे.
आज बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण डॉ खूबचंद बघेल पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज धरसींवा तहसील के ग्राम पथरी जाएंगे. वे डॉ खूबचंद बघेल की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री बघेल विधानसभा से रवाना होकर दोपहर करीब 2:30 बजे ग्राम पथरी पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री निवास में विधायक दल की बैठक आज
आज मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित है. छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. बैठक में बजट सत्र को लेकर चर्चा हो सकती है.
कांग्रेस विधायक दल की होगी बैठक गोंडवाना कप टेनिस प्रतियोगिता का होगा आगाज
ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ की ओर से गोंडवाना कप टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. आयोजन 22 से 26 फरवरी तक यूनियन क्लब में किया गया है.
गोंडवाना कप टेनिस प्रतियोगिता होगी शुरू कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे मेट्रो सेवा का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नोआपाड़ा-दक्षिणेश्वर मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे. 23 फरवरी से आम लोगों के लिए मेट्रो सेवा शुरू होगी. पहले न्यू गड़िया से नोआपाड़ा तक चलने वाली मेट्रो का विस्तार दक्षिणेश्वर तक हो जाएगा.
मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे पीएम पीएम मोदी का आज असम दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम दौरे पर रहेंगे. असम के धेमाजी में वे लोगों को संबोधित करेंगे. कुछ महीनों के भीतर असम में विधानसभा का चुनाव होना है, ऐसे में पीएम मोदी का ये दौरा अहम माना जा रहा है.
राहुल गांधी आज संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर रहेंगे
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर रहेंगे. यहां राहुल गांधी केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में आयोजित होने वाली ट्रैक्टर रैली में भी हिस्सा लेंगे. केरल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
पुदुचेरी में कांग्रेस की नारायणसामी सरकार का फ्लोर टेस्ट आज
आज पुदुचेरी में कांग्रेस की नारायणसामी की अगुवाई वाली सरकार को विश्वासमत का सामना करना है. राज्यपाल ने 22 फरवरी को नारायणसामी सरकार को फ्लोर टेस्ट देने के लिए कहा था. 4 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस की सरकार खतरे में है. एक दिन पहले रविवार को एक और विधायक ने इस्तीफा दिया है.
कांग्रेस की नारायणसामी सरकार का फ्लोर टेस्ट अभिनेत्री शिल्पा शुक्ला का जन्मदिन आज
अभिनेत्री शिल्पा शुक्ला का आज जन्मदिन है.शिल्पा शुक्ला ने एक्टिंग करियर की शुरुआत थियेटर से की थी. हिंदी सिनेमा में एंट्री फिल्म खामोश पानी से की थी. उन्हें हिंदी सिनेमा में खास पहचान शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया से मिली. इसमें उन्होंने बिंदिया नायक की भूमिका अदा की थी. फिल्म बीए पास में भी वे नजर आईं. इस फिल्म को पेरिस में ऑडियंस चॉइस ऑफ अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.
अभिनेत्री शिल्पा शुक्ला का जन्मदिन आज