छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

Know what will be special today
जानिए आज क्या रहेगा खास

By

Published : Apr 21, 2021, 6:58 AM IST

चैत्र नवरात्र का नौवां दिन आज, मां सिद्धिदात्री की पूजा का दिन

आज नवरात्र का नौवां दिन है. नवरात्र के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. मां सिद्धिदात्री की पूजा से सभी पाप और विघ्नों का नाश हो जाता है.

चैत्र नवरात्र का नौवां दिन आज

रामनवमी आज

आज रामनवमी है. कोरोना के चलते प्रदेशभर के मंदिरों के कपाट बंद हैं, ऐसे में सादगी के साथ रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा. श्रद्धालु अपने घरों में भगवान श्रीराम की पूजा करेंगे.

रामनवमी आज

हरिद्वार: रामनवमी स्नान आज, मेला प्रशासन की तैयारियां पूरी

कुंभनगरी हरिद्वार में रामनवमी के मौके पर श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. इस दौरान हरिद्वार के हर घाट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, साथ ही सेक्टर ऑफिसर भी तैनात किए गए हैं.

हरिद्वार में रामनवमी स्नान

आज शाम 4 बजे से कवर्धा में टोटल लॉकडाउन

कवर्धा में कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे जिले में आज से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर आदेश जारी किए हैं. यह आदेश 21 अप्रैल शाम 4 बजे से लागू होगा.

कवर्धा कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा

कोंडागांव जिले में टोटल लॉकडाउन का आज दूसरा दिन

कोंडागांव जिले में टोटल लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है. बीजापुर में लॉकडाउन का पांचवां और बस्तर में छठवां दिन है. इसके अलावा बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली, बलरामपुर, सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर में लॉकडाउन जारी है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी 28 जिलों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है.

कोंडागांव जिले में टोटल लॉकडाउन का आज दूसरा दिन

महाराष्ट्र में आज फिर हो सकता है सख्त बंद का एलान

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक बार फिर से सख्त बंद का एलान कर सकते हैं. आज वे प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री सार्वजनिक परिवहन प्रणाली की समीक्षा करेंगे. बैठक के बाद हो सकता है कि महाराष्ट्र में कुछ और सख्त पाबंदियां लगाई जाएं.

महाराष्ट्र में आज फिर हो सकता है सख्त बंद का ऐलान

महाराष्ट्र में आज बढ़ते कोरोना मामलों की होगी समीक्षा

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में कोरोना लॉकडाउन की समीक्षा करेंगे. इस दौरान शहरों में लॉकडाउन के दौरान ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की आपूर्ति को लेकर चर्चा की जाएगी.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

कोरोना के कारण कर्नाटक में थिएटर आज से बंद

कर्नाटक में कोरोना के चलते आज से मूवी थिएटर बंद होंगे. कोरोना की रोकथाम के लिए अधिक लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी लगाई जा रही है.

कोरोना के कारण कर्नाटक में थिएटर आज से बंद

टीवी के मशहूर अभिनेता शिवाजी साटम का जन्मदिन आज

बॉलीवुड और टीवी के मशहूर अभिनेता शिवाजी साटम आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. दर्शक और फैंस उन्हें एसीपी प्रद्युम्न के नाम से भी जानते हैं. शिवाजी साटम ने जिनता नाम बॉलीवुड फिल्मों में कमाया, उससे भी ज्यादा वे छोटे पर्दे पर मशहूर हुए हैं.

अभिनेता शिवाजी साटम

आईपीएल T-20 में आज दो बड़े मुकाबले

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज चेन्नई में 3:30 बजे मुकाबला होगा. वहीं 7:30 बजे से कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला मुंबई में होगा.

आईपीएल T-20 में आज दो बड़े मुकाबले

ABOUT THE AUTHOR

...view details