स्वास्थ्यकर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज दूसरा दिन
छत्तीसगढ़ सरकार ने चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था. जिसे सरकार ने अभी तक पूरा नहीं किया है. इसे लेकर NHM कर्मचारी संघ ने सरकार को 13 सितंबर तक अपने मांगों पर विचार करने का समय दिया था. वक्त पूरा होने के बाद संविदा कर्मचारी एक सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए. प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है.
स्वास्थ्यकर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज दूसरा दिन छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लॉकडाउन लागू
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अंबिकापुर, लोरमी ब्लॉक के 12 ग्राम पंचायत, दुर्ग जिले के 6 नगरीय निकायों के साथ ही राजधानी रायपुर में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. कई इलाकों में लॉकडाउन पहले से लागू था. जिसे बढ़ा दिया गया है. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण काफी तेज हो चुका है. ऐसे में अन्य जिला प्रशासन भी लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लॉकडाउन लागू आज छत्तीसगढ़ में हो सकती है बारिश, येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा आगामी 48 घंटे के लिए प्रदेश के बालोद, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर और बीजापुर जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
आज छत्तीसगढ़ में हो सकती है बारिश लोकसभा और राज्यसभा का सत्र
लोकसभा में कंपनी संशोधन विधेयक 2020 पास हुआ जिसके बाद कार्यवाही रविवार 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. आज 3 बजे से फिर कार्यवाही शुरू होगी. कई बिलों पर आज चर्चा हो सकती है.
लोकसभा और राज्यसभा का सत्र संसद का मानसून सत्र समय से पहले समाप्त होने की संभावना
दो मंत्रियों और एक बीजेपी सांसद के सत्र के दौरान कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद मानसून सत्र तय अवधि से पहले समाप्त हो सकता है. सत्र को एक अक्टूबर से पहले ही खत्म करने पर विचार हो रहा है.
संसद का मानसून सत्र समय से पहले समाप्त होने की संभावना कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसान करेंगे चक्काजाम
केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. आज भारतीय किसान यूनियन के नेतृ्त्व में कई राज्यों में चक्काजाम किया जाएगा. भारतीय किसान यूनियन ने फैसला किया है कि सरकार इन अध्यादेशों को वापस नहीं लेती है तो 25 सिंतबर से पूरा भारत बंद किया जाएगा.
कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसान करेंगे चक्काजाम हिमाचल में12 रूटों पर रात्रि बस सेवा
हिमाचल प्रदेश में आज से12 रूटों पर रात्रि बस सेवा चलाने का निर्णय लिया है. परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने शुक्रवार को ये जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि पालमपुर-शिमला-पालमपुर वाया मंडी रूट पर बस सायं पालमपुर से 6:45 बजे और शिमला से रात्रि 9 बजे चलेगी. पालमपुर-भरमौर-कुगति वाया टांडा कांगड़ा रूट पर बस पालमपुर से दोपहर बाद 3:40 बजे चलेगी और कुगति से सायं 4:45 बजे चलेगी.
हिमाचल में12 रूटों पर रात्रि बस सेवा भारतीय थल सेना भर्ती के लिए पंजीकरण का अंतिम दिन
भारतीय थल सेना में भर्ती होने के लिए पंजीकरण करने का रविवार को अंतिम मौका है. इच्छुक युवा रविवार शाम तक सेना की अधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करवा सकते हैं. इसके बाद युवा पंजीकरण नहीं करवा सकेंगे. बिना पंजीकरण वाले युवाओं को मौका नहीं दिया जाएगा. भारतीय थल सेना में प्रदेश के युवाओं के लिए होने वाली भर्ती कोरोना महामारी के कारण कुछ समय के लिए स्थगित की गई है, जब भी इस भर्ती का आयोजन होगा तो उसके लिए पुन पंजीकरण नहीं किया जाएगा.
भारतीय थल सेना भर्ती के लिए पंजीकरण का अंतिम दिन 183 दिन बाद खुलेगा काशी का संकट मोचन मंदिर
कोरोना संक्रमण को देखते हुए 21 मार्च से भक्तों के लिए बंद संकट मोचन का दरबार 183 दिन बाद 20 सितंबर यानी आज से भक्तों के लिए खोल दिया गया है. फिलहाल प्रतिदिन सिर्फ नौ घंटे ही मंदिर खोला जाएगा और एक बार में दस लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा. बाहर निकलने के बाद ही अन्य दस लोगों को मंदिर में प्रवेश मिलेगा.
खुलेगा काशी का संकट मोचन मंदिर झारखंड में कोरोना जांच के लिए विशेष अभियान
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगातार बिगड़ते हालातों के बीच रांची समेत 16 जिलों में कोरोना जांच के लिए विशेष अभियान चलाए जाने की तैयारी है. आज लगभग 1 लाख से अधिक लोगों के टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है.
झारखंड में कोरोना जांच के लिए विशेष अभियान