छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वो बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - जेईई की परीक्षा

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक में आपको मिलेगी पूरी जानकारी.

NEWS TODAY 2 SEPTEMBER
2 सितंबर की बड़ी खबरें

By

Published : Sep 2, 2020, 7:05 AM IST

छत्तीसगढ़ में आज से शुरू होगा बसों का संचालन

बुधवार से अंतर जिला बस सेवा एक बार फिर शुरू होने जा रही है. इससे पहले छत्तीसगढ़ बस एसोसिएशन ने 5 महीने के टैक्स माफ किए जाने को लेकर राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है. जिसके बाद बस मालिकों ने छत्तीसगढ़ में बुधवार से बस संचालन का फैसला लिया.

बसों का संचालन

डीजे और बैंड पार्टी का प्रदर्शन

अनलॉक के बाद डीजे, लाइट और बैंड पार्टियों को व्यवसाय शुरू करने की अनुमति नहीं मिलने पर व्यापारियों में नाराजगी है. इसे लेकर बैंड-बाजा और डीजे संचालक बुधवार को भी विरोध प्रदर्शन करेंगे.

डीजे और बैंड वालों का धरना

अंबिकापुर नगर निगम की पहली बैठक

अंबिकापुर नगर निगम की पहली सामान्य सभा की बैठक आज होगी. इस बैठक में कई अहम फैसले पर मंथन हो सकता है. बता दें कि नगर निकाय के चुनाव के बाद ये अंबिकापुर नगर निगम की पहली सामान्य सभी की बैठक होगी.

अंबिकापुर मेयर अजय तिर्की

जेईई परीक्षा का दूसरा दिन आज

जेईई परीक्षा का आज दूसरा दिन है. सरकार ने परीक्षार्थियों को घर से एग्जाम सेंटर तक पहुंचाने और घर वापस ले जाने की सुविधा दी है. इसके साथ ही परीक्षा देने गए छात्रों के लिए रहने और खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है.

यात्री ट्रेन शुरू करने की मांग

यात्री ट्रेनों के परिचालन का अनुरोध

जेईई, नीट और अन्य परीक्षाओं को देखते हुए बिहार सरकार ने अभ्यर्थियों के आवागमन की सुविधा के लिए पूर्व-मध्य रेलवे से अंतर जिला और लोकल यात्री ट्रेनों के परिचालन के लिए अनुरोध किया है. जिससे की किसी भी तरह की दिक्कत न हो.

यात्री ट्रेन शुरू करने की मांग

विवादित ढांचा विध्वंस केस: आज जज लिखवाएंगे फैसला

अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस के 28 साल बाद सीबीआई की कोर्ट ने इस मामले में अपनी सुनवाई पूरी कर ली है. अब जज आज से इस केस में अपना फैसला लिखवाना शुरू करेंगे.

विवादित ढांचा मामला

आज से शुरू हो रहा है पितृपक्ष

पितृपक्ष आज से शुरू हो रहा है. पितृपक्ष पितरों को याद करने का पर्व होता है. 17 सितंबर तक यह पितृपक्ष चलेगा. इन 16 दिनों तक पितरों का श्राद्ध कर उनका तर्पण किया जाता है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण ऐसा पहली बार होगा जब पितृपक्ष में तर्पण कराने के लिए कर्मकांडी उपलब्ध नहीं होंगे, न ही इस बार पंडित घर पर आकर भोजन करेंगे.

पितृ पक्ष

विश्व नारियल दिवस आज

आज विश्व नारियल दिवस मनाया जाएगा. नारियल की कृषि और उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए हर साल ये दिन मनाया जाता है. इस दिवस को एशिया प्रशांत नारियल समुदाय (APCC) की स्थापना की स्मृति में मनाया जाता है.

विश्व नारियल दिवस

सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएसी और फायर ब्रिगेड में उपनिरीक्षकों की भर्ती का रिजल्ट रद्द करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज अंतिम सुनवाई करेगा. ये याचिका उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए दाखिल की है.

सुप्रीम कोर्ट

ई-कॉमर्स वेबसाइट मामले पर सुनवाई

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिकनेवाले सामानों का निर्माण करनेवाले देश का नाम डिस्प्ले करना जरूरी करने की मांग पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनवाई कर सकता है.

ई-कॉमर्स वेबसाइट

ABOUT THE AUTHOR

...view details