दंतेवाड़ा जिले में टोटल लॉकडाउन का दूसरा दिन
दंतेवाड़ा जिले में टोटल लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है. बीजापुर में लॉकडाउन का चौथा और बस्तर में पांचवां दिन है. इसके अलावा बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली, बलरामपुर, सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर में लॉकडाउन जारी है. इसके साथ ही प्रदेश के कुल 23 जिलों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है.
दंतेवाड़ा जिले में टोटल लॉकडाउन का दूसरा दिन आज से देशभर में 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' चलाएगी रेलवे
भारत में रिकॉर्ड संख्या में सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव केसेज के मद्देनजर आपात स्थिति से निपटने के लिए कई इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने कहा है कि 50 आइसोलेशन कोच तैयार कर लिए गए हैं, जिनमें से हर कोच में दो ऑक्सीजन सिलेंडर होंगे. इसके साथ ही आज झारखंड के तीन और विशाखापत्तनम से ऑक्सीजन लाने के लिए खाली टैंकर भेजे जाएंगे.
चैत्र नवरात्र के सातवें दिन आज मां कालरात्रि की पूजा
चैत्र नवरात्र का आज सातवां दिन है. जिसे सप्तमी के रूप में भी जाना जाता है. नवरात्र के सातवें दिन भगवती के कालरात्रि रूप की पूजा की जाती है. मां कालरात्रि की पूजा से आरोग्य की प्राप्ति होती है. रोगियों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है.
चैत्र नवरात्र का सातवां दिन आज WhatsApp की नई नीति के खिलाफ याचिका पर सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट व्हाट्सएप की नई गोपनीयता नीति के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुनवाई कर सकता है. केंद्र सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय से व्हाट्सएप को अपनी नई गोपनीयता नीति को लागू करने से रोकने का आग्रह किया है.
WhatsApp की नई नीति के खिलाफ याचिका तांडव वेब सीरीज मामले में आज पटियाला हाउस कोर्ट कर सकता है सुनवाई
अमेजन पर प्रसारित होने वाली वेब सीरीज 'तांडव' के निर्माता और निर्देशकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की याचिका पर आज पटियाला हाउस कोर्ट सुनवाई कर सकता है.
राकेश टिकैत खूंटी में करेंगे महापंचायत को संबोधित
किसान नेता राकेश टिकैत आज झारखंड के खूंटी में महापंचायत को संबोधित करेंगे. वह किसान आंदोलन के समर्थन में झारखंड के किसानों को एकजुट करने के लिए आह्वान करेंगे. इसके साथ ही खूंटी में होने वाले किसान पंचायत से झारखंड में किसान आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनाएंगे.
सीएम शिवराज करेंगे कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में ऑक्सीजन सप्लाई समेत अस्पतालों में हो रही मौतों को लेकर नई रणनीति पर अधिकारियों से मंथन करेंगे.
सीएम शिवराज करेंगे कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा को किया जाएगा एयरलिफ्ट
डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा को आज एयरलिफ्ट किया जाएगा. हैदराबाद से रवाना हुई डॉक्टरों की विशेष टीम भोपाल पहुंच चुकी है. विशेष एंबुलेंस से सत्येंद्र मिश्रा को सागर से भोपाल ले जाया जाएगा. भोपाल पहुंचकर एयर एंबुलेंस से उन्हें हैदराबाद लाया जाएगा. डॉ सत्येंद्र BMC में एक साल से कोरोना वार्ड में सेवाएं दे रहे थे. कोरोना संक्रमण के कारण अब उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई है.
आईपीएल T-20 में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगा मुकाबला
आईपीएल 2021 का 12वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज शाम 07:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों को उनके पिछले मैचों में जीत मिली है. ऐसे में दोनों जीत की अपनी लय को बरकरार रखना चाहेंगे.
आईपीएल 2021 का 12वां मुकाबला आज बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी का जन्मदिन आज
बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. मुन्नाभाई सीरीज में सर्किट के किरदार में धमाल मचाने वाले अरशद वारसी को शुरुआती दिनों में काम नहीं मिलने की वजह से काफी संघर्ष करना पड़ा था.