संसद का मानसून सत्र
संसद का मानसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. इस बार कोरोना महामारी के चलते सत्र डिजिटल तौर पर तैयार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार संसद में सदस्यों को कोरोना टेस्टिंग के बाद ही एंट्री मिलेगी. इसके बाद ही सदस्य सदन की कार्यवाही में भाग ले सकेंगे. इस बार खास बात ये है कि सर्वदलीय बैठक का आयोजन नहीं किया जाएगा, जबकि विपक्ष ने मोदी सरकार को फिर से घेरने की तैयारी कर ली है.
दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र
कोरोना वायरस महामारी के बीच दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है. विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 14 सितंबर को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. दूसरी तरफ सदन में शामिल होने वाले सभी विधायकों को मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने गाइडलाइन्स जारी कर दी थी.
हिंदी दिवस आज
14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया गया था. साल 1953 में पहली बार हिंदी दिवस का आयोजन हुआ था, तभी से यह सिलसिला बना हुआ है. हिंदी दिवस को मनाने का उद्देश्य हिंदी भाषा की स्थिति और विकास पर मंथन को ध्यान में रखना है. देश में करीब 77 प्रतिशत से भी ज्यादा लोग हिंदी बोलते हैं.
खंडवा और बुरहानपुर का दौरा करेंगे शिवराज
विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटे सीएम शिवराज आज खंडवा और बुरहानपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान वे मांधात और नेपानगर में जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे. खंडवा जिले की विधानसभा सीट मांधाता के स्थानीय कार्यक्रम में करीब 7 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और करीब 10 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वे बुरहानपुर जिले की विधानसभा क्षेत्र नेपानगर में करीब 52 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और करीब 7 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण करेंगे.
सप्लीमेंट्री परीक्षाएं आज से शुरू
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं, जो 22 सितंबर तक चलेंगी. इस दौरान हाईस्कूल के 1 लाख 37 हजार 912 छात्र, हायर सेकेंडरी के 1 लाख 21 हजार 645 छात्र और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक के 2 हजार 714 छात्र पूरक परीक्षा में शामिल होंगे. इसका टाइम टेबल बीते 10 सितंबर को ही जारी कर दिया गया था. टाइम टेबल WWW. MPBSE.NIN.IN वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
आज से शुरू होगी रेल सेवा
कोलकाता में मेट्रो रेल सेवा आज से शुरू हो रही है. रविवार को ट्रेनों और स्टेशनों को सैनिटाइज किया गया था. हाल ही में कोलकाता मेट्रो के महाप्रबंधक मनोज जोशी ने इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि 14 सितंबर से पूर्वी-पश्चिमी लाइन पर भी सेवाएं बहाल हो जाएंगी.
सेवा दिवस पर पीएम मोदी का जन्मदिन मना रही बीजेपी
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 70वां जन्मदिन मनाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा सेवा दिवस के रूप में 14 सितंबर से 17 सितंबर तक मनाएगी. जिसकी शुरुआत आज से हो रही है. पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन पर बीजेपी कार्यकर्ता रक्तदान शिविर, प्लाजमा डोनेशन कैम्प, वृद्धजनों के बीच फल वितरण के साथ अन्य सेवा के काम करते नजर आएंगे. वहीं कांग्रेस इस दिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में बारिश
14 और 15 सितंबर को छत्तीसगढ़ के साथ पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश दर्ज की जा सकती है. इन इलाकों में होने वाली बारिश का असर दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 14 सितंबर को बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, विदर्भ के अलग-अलग जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. बता दें कि प्रदेश में एक जून से अब तक कुल 1124.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बीजापुर जिले में 2199.4 मिमी और सबसे कम सरगुजा में 764.1 मिमी औसत वर्षा अब तक रिकॉर्ड की गई है.