- पीएम करेंगे अमृत महोत्सव की शुरुआत
पीएम मोदी आज अहमदाबाद के गांधी आश्रम का दौरा करेंगे. बता दें कि आज दांडी मार्च यानी नमक सत्याग्रह के 91वीं वर्षगांठ हैं. इस मौके पर पीएम मोदी 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम का भी शुभारंभ करेंगे.
- पाली महोत्सव में शामिल होंगे सीएम बघेल
कोरबा में दो दिवसीय पाली महोत्सव का आज समापन होगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बेमेतरा दौरा
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 10:55 बजे राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में प्रॉपर्टी फेयर कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद बेरला जाएंगे. वे बेरला विकासखंड के ग्राम ठेंगाभाठा में 1 बजे अन्नदाता और कोरोना वारियर्स का सम्मान करेंगे. शाम 5 बजे पुराना विश्राम गृह बेमेतरा में आम जनता से भेंट करेंगे.
- आज होगा तीरथ मंत्रिमंडल का विस्तार
10 मार्च को उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में तीरथ सिंह रावत की ताजपोशी हुई है. शपथ ग्रहण के बाद अब उत्तराखंड में नए कैबिनेट को लेकर चर्चाएं जारी हैं. आज तीरथ कैबिनेट का गठन होना है. सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट में 11 मंत्री बनाए जा सकते हैं.
- मुख्यमंत्री नगरोदय के तहत देंगे अनेक सौगातें
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज मिशन नगरोदय कार्यक्रम में नगरीय निकायों के लिए कई सौगातें देंगे. मुख्यमंत्री चौहान लगभग 3300 करोड़ रुपये के विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में हितलाभ वितरण और नगरीय निकायों में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं शिलान्यास करेंगे. मिशन नगरोदय का राज्य स्तरीय कार्यक्रम दोपहर 3 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू होगा.
- गोडसे यात्रा को लेकर फैसला