छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानिए आज देश-दुनिया में क्या है खास, दिनभर होने वाले कार्यक्रमों पर एक नजर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी. जुड़े रहिए ईटीवी भारत के साथ..

News today
आज की बड़ी खबर

By

Published : Mar 1, 2021, 6:47 AM IST

आज सीएम भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री अपना तीसरा बजट करेंगे पेश

आज सीएम भूपेश बघेल वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे. बतौर वित्त मंत्री सीएम अपना तीसरा बजट विधानसभा में पेश करेंगे. इस बार सरकार ने अपने बजट में स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र पर फोकस किया है. कोरोना ने दुनियाभर की अर्थव्यवस्था के सामने चुनौती खड़ी कर दी है, ऐसे में सरकार के लिए सभी लोगों को ध्यान में रखकर बजट पेश करना चुनौती है. सूत्रों के मुताबिक बजट एक लाख करोड़ से भी ज्यादा का हो सकता है.

सीएम भूपेश बघेल

आज से आम लोगों के लिए उपलब्ध होगा कोरोना का टीका

स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाने के बाद अब आज से आम लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगने वाली है. प्रदेश के 100 टीकाकरण सेंटर्स में आम लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा, जिसमें 60 सरकारी और 40 निजी वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं. दूसरे चरण में वैक्सीन 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही लगेगी. इसके अलावा 45 साल से ज्यादा उम्र वाले ऐसे लोग जिन्हें पहले से गंभीर बीमारी है और जिन्हें कोविड-19 से ज्यादा खतरा है, वे भी टीका लगवा सकेंगे.

आम लोगों के लिए कोरोना का टीका

आज से बिलासपुर से विमान सेवा की शुरुआत

बिलासपुरवासियों के कई सालों का सपना आखिरकार पूरा होने जा रहा है. आज बिलासपुर के चकरभाठा स्थित बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट से विमान सेवा की शुरुआत होने जा रही है. बिलासपुर से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट रवाना होगी. केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सीएम भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विमान सेवा का शुभारंभ करेंगे.

बिलासपुर से विमान सेवा की शुरुआत

आज से छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं के प्री बोर्ड एग्जाम

छत्तीसगढ़ में आज से 10वीं और 12वीं के प्री बोर्ड एग्जाम शुरू होने जा रहे हैं. प्री बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 8 मार्च तक चलेगी. शिक्षा विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. स्कूलों में कोरोना की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जाएगा.

​आज से प्री बोर्ड परीक्षा

आज हरियाणा के किसान 100 रुपए प्रति लीटर बेचेंगे दूध

बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से किसानों में रोष बना हुआ है. हरियाणा की सतरोल खाप ने फैसला किया है कि डेयरी और दूध केंद्रों में आज से 100 रुपए प्रति लीटर दूध दिया जाएगा. नारनौंद के दादा देवराज धर्मशाला में सतरोल खाप की बैठक में ये अहम फैसला किया गया. सतरोल खाप के प्रधान रामनिवास लोहान और प्रवक्ता फूल कुमार ने बताया कि किसानों के समर्थन में खाप ने ये फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को तीन महीने हो गए, लेकिन सरकार पर फर्क नहीं पड़ रहा है.

हरियाणा के किसान 100 रुपए लीटर बेचेंगे दूध

आज से FASTag खरीदने के लिए 100 रुपए देने होंगे

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने कहा है कि 1 मार्च से ग्राहकों को टोल प्लाजा से FASTag खरीदने के लिए 100 रुपए देने होंगे. दरअसल, फास्टैग को बढ़ावा देने के लिए NHAI द्वारा अब तक टोल प्लाजा पर फ्री FASTag दिया जा रहा था.

फास्‍टैग लगाना अनिवार्य

​बैंक ऑफ बड़ौदा का ये बदलाव आज से हो रहा लागू

बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों को अलर्ट कर चुका है कि 1 मार्च 2021 से विजया बैंक और देना बैंक के IFSC कोड काम नहीं करेंगे. 1 मार्च से ग्राहकों को नए IFSC कोड का इस्तेमाल करना होगा. 1 अप्रैल 2019 से विजया बैंक और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के साथ विलय प्रभावी हुआ था. बैंक ऑफ बड़ौदा ने यह भी कहा है कि ग्राहक नए MICR कोड वाले चेक बुक 31 मार्च 2021 तक प्राप्त कर सकते हैं.

​बैंक ऑफ बड़ौदा

आज से ​खुल रहे हैं प्राइमरी स्कूल

उत्तर प्रदेश और बिहार में कक्षा एक से पांच तक के सभी प्राइमरी स्कूल आज यानी एक मार्च से खुलने जा रहे हैं. राज्य सरकारों की ओर से इसके लिए गाइडलाइन जारी हो चुकी है. हरियाणा में कक्षा 3 से 5वीं के छात्रों के लिए स्कूल पहले ही खुल चुके हैं. अब 1 मार्च से पहली और दूसरी की नियमित कक्षाएं शुरू होंगी.

​खुल रहे हैं प्राइमरी स्कूल

ATM से नहीं निकलेंगे 2000 के नोट

इंडियन बैंक ने ऐलान किया है कि 1 मार्च से इंडियन बैंक के ATM से 2000 रुपए के नोट नहीं निकलेंगे. हालांकि, बैंक काउंटर से 2000 के नोट लिए जा सकेंगे. इंडियन बैंक ने कहा कि ATM से कैश निकालने के बाद ग्राहक 2000 रुपए के नोटों के बदले छोटे नोट के लिए बैंक की ब्रांच में आते हैं. इससे बचने के लिए हमने एटीएम में 2,000 रुपए के नोटों की लोडिंग को रोकने का फैसला किया है.

इंडियन बैंक

राजस्थान में आज से कोरोना की नई गाइडलाइन जारी

प्रदेश में कोरोना महामारी को देखते हुए निगरानी, नियंत्रण और सावधानी के लिए लागू गाइडलाइन की अवधि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से 27 जनवरी को जारी दिशा-निर्देश पहले के जैसे रहेंगे और यह आदेश 1 मार्च 2021 से लागू होगा.

कोरोना की नई गाइडलाइन जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details